टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (04 दिसंबर 2023): नोएडा प्राधिकरण से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी के बाद एसआईटी की टीम नोएडा प्राधिकरण दफ्तर पहुंच गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक एसआईटी की टीम ने सदस्यों के दस्तावेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। नोएडा प्राधिकरण के कई बड़े अधिकारी भी जांच के दायरे में आ गए हैं। अंदेशा जताया जा रहा है कि मौजूदा समय में तैनात कुछ अफसर भी आरोपों के घेरे में हैं। इस एक्शन के बाद नोएडा अथॉरिटी में हड़कंप मचा हुआ है।
आपको बता दें कि बीते 15 सालों में हुए मुआवजा वितरण और जमीन अधिग्रहण को लेकर जांच शुरू हो चुकी है। लैंड, वित्त विभाग और लॉ और प्लानिंग विभाग के अधिकारियों से पूछताछ की जानी है।
सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए बीते 15 वर्षों में हुए मुआवजे वितरण के जांच के आदेश दिए है।
आपको बता दें कि नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर में बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के अध्यक्ष IAS हेमंत राव, गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार और एडीजी मेरठ पहुंच चुके हैं। दस्तावेजों की छानबीन जारी है।
उक्त मामले को लेकर आगे की जानकारी प्राप्त होने पर खबर को अपडेट की जाएगी।