टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (30 दिसंबर 2023): नोएडा- ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर बढते यातायात दबाव को कम करने के लिए यमुना पुश्ता के समाननांतर वैकल्पिक मार्ग बनाने की योजना बनाई जा रही है। इस बाबत विस्तृत अध्ययन कर कार्यवाही करने हेतु नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम ने कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। इसके अंतर्गत 29 दिसंबर, 2023 को ACEO संजय खत्री की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा संयुक्त रूप से स्थल का निरीक्षण किया गया।
स्थलीय निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय खत्री के निर्देशन में प्रस्तावित एक्सप्रेस-वे के क्रॉस सेक्शनल डिटेल्स, longitudinal detail & obligatory points का गहन निरीक्षण कर मार्ग हेतु भूमि की आवश्यकता व उपलब्धता के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया। एक्सप्रेस-वे के डिजाइन, लम्बाई व चौड़ाई के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। साथ ही ACEO द्वारा उप महाप्रबन्धक (सिविल) को NHAI, उत्तरप्रदेश सिंचाई विभाग एवं राईट्स लिमिटेड से आवश्यक तथ्य प्राप्त कर अवगत कराने तथा feasibility Report प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।।