लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन, लोकसभा सांसद समेत कई नेता रहे मौजूद

टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (14 फरवरी 2024)

नोएडा भाजपा द्वारा बुधवार को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया गया। ये कार्यालय A-88, सेक्टर 58 में बनाया गया है। कार्यालय का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं लोकसभा सांसद डॉ महेश शर्मा, क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया, मनोज गुप्ता ज़िलाध्यक्ष मनोज गुप्ता, विकास चौहान ज़िलाध्यक्ष बुलन्दशहर, गजेंद्र मावी ज़िलाध्यक्ष गौतमबुद्ध नगर ने किया।

सभी ने कार्यालय में पूजा अर्चना की और उसके बाद क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कार्यालय का फ़ीता काट कर आधिकारिक उद्घाटन किया। इस मौक़े पर क्षेत्रीय अध्यक्ष ने संबोधित करते हुआ कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा इस बार 400 से ज़्यादा सीट प्राप्त करेगी और गौतमबुद्ध नगर में रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करेगी। आज मोदी सरकार ने जिस तरह देश को विश्व पटल पर ला दिया है वो हर भारतीय के लिए गर्व की बात है। आज हम सभी को एक साथ पूरे जोश से भाजपा को पूर्ण बहुमत से जिताना है और जो भी विपक्ष में आएगा उसकी जमानत ज़ब्त करनी है।

इस मौक़े पर क्षेत्रीय अध्यक्ष युवा मोर्चा सुखविंदर सोम, नोएडा विधानसभा चुनाव संयोजक गणेश जाटव, लोक सभा विस्तारक सुखपाल, महामंत्री उमेश त्यागी, गिरजा सिंह, उमेश यादव, पूर्व अध्यक्ष राकेश शर्मा, मनीष शर्मा, युद्धवीर चौहान, विनोद शर्मा, तन्मय शंकर, गिरीश कोतनाला, मुकेश शर्मा, संजय बाली, प्रमोद बहल, गोपाल गौड़, चमन अवाना, अमरीश त्यागी, सुचित्रा कक्कड़, हर्ष चतुर्वेदी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।