टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (18 जनवरी 2024): उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस (यूपी दिवस) पर नोएडा प्राधिकरण द्वारा नोएडा के नागरिकों को करीब 500 करोड़ रूपये की सौगात मिलने वाली है। नोएडा के सेक्टर-33ए स्थित शिल्पहाट में 24 जनवरी से 26 जनवरी तक आयोजित होने वाले यूपी दिवस कार्यक्रम पर करीब 500 करोड़ रूपये की परियोजनाओं का शिलान्यास तथा लोकार्पण किया जाएगा।
इस बार यहां परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के अलावा स्कूलों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम और शिल्पकारों के स्टॉल, लोक कार्यक्रम जिसमें लोक गीत, फोक डांस और प्रदेश की विरासत को दिखाया जाएगा। इस मौके पर नोएडा की 1976 से लेकर अब तक की सफर यात्रा की गैलरी सभी के आकर्षण का केन्द्र रहेगी। इसके अलावा विभिन्न राज्यों के व्यंजन शिल्पकारों का भी जमावड़ा देखने को मिलेगा।
इन योजनाओं का होगा सिलन्यास
1. सेक्टर-146 व 147 के बीच 45 मीटर चौड़ी सडक़ से हिंडन नदी पर निर्माणाधीन पुल होते हुए ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क-3 को जोडऩे वाली सड़क का निर्माण होगा, जिसकी लागत करीब 31.15 करोड़ होगी।
2. मार्ग संख्या-6 पर सेक्टर-61 अंडरपास से NH-24 तक सड़क सुदृढ़ीकरण का काम शुरू होगा, जिसकी लागत 5.84 करोड़ होगी।
3. सेक्टर-82 बस टर्मिनल से सेक्टर-82 पुलिस चौकी तक आरसीसी नाले का सुदृढ़ीकरण का काम शुरू होगा, जिसकी लागत 4.05 करोड़ होगी।
4. सेक्टर-34 से भूखंड संख्या ए-94 के साथ सडक़ चौड़ीकरण की जाएगी, जिसकी लागत 2.48 करोड़ होगी।
5. शशि चौक से महामाया फ्लाईओवर के समीप सेक्टर-44 यू टर्न तक एमपी-3 का काम शुरू होगा, जिसकी लागत 2.31 करोड़ होगी।