टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (18 जनवरी 2024): उत्तर प्रदेश स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के द्वारा चलाई जा रही बसों में रामधुन बजाने के आदेश दिए गए हैं। रामलला के आगमन को लेकर पूरा विश्व राममय हो रहा है।
आपको बता दें कि 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा अयोध्या में होने वाली है इसको देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वातावरण को राममय बनाने के लिए तमाम निर्देश दिए गए हैं। इसी बीच बसों में भी राम धुन व भगवान श्री राम के भजन बजाने के निर्देश दिए गए हैं।
उत्तर प्रदेश स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के अंतर्गत नोएडा डिपो के असिस्टेंट रीजनल मैनेजर एनपी सिंह ने टेन न्यूज से बातचीत करते हुए बताया कि नोएडा डिपो द्वारा चलाई जा रही बसों में भी रामधुन चलाई जा रही है, साथ ही बस अड्डे पर भी भगवान श्री राम के भजन और उनके चरित्र का वर्णन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य वातावरण को राममय बनाना व भगवान श्री राम के चरित्र से सीख लेना है।।