टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (24 जनवरी 2024): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गौतमबुद्ध नगर के पड़ोसी जिले बुलंदशहर में 25 जनवरी को कार्यक्रम प्रस्तावित है इसको देखते हुए नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा में भी वीआईपी मोमेंट होने के आसार हैं इसको देखते हुए पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर द्वारा भी कई रास्तों पर डायवर्जन किया गया है।
ट्रैफिक डीसीपी अनिल कुमार यादव ने बताया कि आंशिक रूप से लागू होने वाले डाइवर्जन का प्लान जारी कर दिया है। वाहन चालकों की सुविधा के लिए कुछ वैकल्पिक मार्ग सुझाए गए हैं। जिनका उपयोग कर गंतव्य की ओर वाहन चालक आ-जा सकेंगे।
यमुना एक्सप्रेस-वे व नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर समस्त मालवाहक वाहनों की नो-एन्ट्री दिनांक 25 जनवरी 2024 की सुबह समय 07 बजे से 26 जनवरी 2024 को दिल्ली राज्य में कार्यक्रम समाप्ति तक (इमरजेन्सी/आवश्यक सेवा में लगे वाहनों को छोडकर) प्रतिबन्धित किया जायेगा।
ये वाहन जा सकते है:
1 एलपीजी/सीएनजी/पैट्रोलियम पदार्थ वाहन
2 भारतीय खाद्य निगम/सार्वजनिक वितरण प्रणाली के साधन में लगे हुए वाहन।
3 दुध/ब्रेड वाहन।
4 नोएडा/ग्रेटर नोएडा/यमुना विकास प्राधिकरण द्वारा विभिन्न कार्याें हेतु संचालित वाहन।
5 शिक्षा विभाग की परीक्षा सामग्री में लाने व ले जाने में लगे वाहन।
यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते है।