टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (24 जनवरी 2024): दिनांक 24 से 26 जनवरी 2024 तक नोएडा के शिल्प हाट सेक्टर 33ए में तीन दिवसीय “उत्तर प्रदेश दिवस” का आयोजन किया जा रहा है। जिसका आज गौतम बुद्ध नगर के प्रभारी मंत्री एवं राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग; उत्तर प्रदेश सरकार बृजेश सिंह ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित करते हुए विधिवत रूप से शुभारंभ किया। इस अवसर पर नोएडा के विधायक पंकज सिंह, जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह, विधान परिषद सदस्य श्रीचंद शर्मा, नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह तथा जिला प्रशासन एवं प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
उत्तर प्रदेश दिवस का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लखनऊ के उद्घाटन समारोह का लाइव प्रसारण, स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना, नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा आवंटित व्यावसायिक भूखंडों के आवंटन पत्रों का वितरण, विभिन्न विभागों द्वारा स्वीकृत प्रमाण पत्र एवं टूल किट का वितरण तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ किया गया।
इस अवसर पर नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा 11 आवंटित व्यावसायिक भूखंडों के आवंटन पत्रों का वितरण, एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत 21 लाभार्थियों को टूलकिट वितरण, कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के 10 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण, आयुष्मान भारत योजना के तहत 3 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड तथा जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता की विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बृजेश सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश, जिस उत्तर प्रदेश को लोग बीमारू राज्य कहने लगे थे, जिस उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था कैसे ठीक होगी, इसकी दुहाई दूसरे प्रदेशों के लोग आकर देने लगे थे। जिस उत्तर प्रदेश की जीडीपी लगातार गिरती जा रही थी। लेकिन उत्तर प्रदेश दिवस मनाने की संकल्पना को लेकर एक मुख्यमंत्री आए उनके मन में संवेदना थी, उनके मन में विकसित उत्तर प्रदेश की कल्पना थी, उनके मन में मेरा उत्तर प्रदेश भारत का सबसे सर्वांगीण विकसित प्रदेश कैसे बने इसकी कल्पना थी और इस कल्पना का परिणाम निकला कि आज हम सातवां उत्तर प्रदेश दिवस मना रहे हैं और इस वर्ष के उत्तर प्रदेश दिवस की जो थीम है समृद्ध, आध्यात्मिक व सांस्कृतिक विरासत और जब हम आध्यात्मिक और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की बात करते हैं तो मात्र दो दिन पहले इस देश की सबसे बड़ी गुलामी की निशानी को मिटाकर उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी सांस्कृतिक धरोहर, सबसे बड़ी आध्यात्मिक धरोहर, भगवान राम की अयोध्यापुरी में 500 वर्षों के संघर्ष के बाद हमारे भगवान राम लला पुनः वहां प्राण प्रतिष्ठित हुए है, यह हमारे लिए गर्व के पल है। उन्होंने कहा कि जब विगत वर्ष ग्लोबल इन्वेस्टर समिट उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ था तो लगभग 35 लाख करोड़ का इन्वेस्टमेंट उत्तर प्रदेश में आया था और मुझे खुशी है, इस बात को कहते हुए कि उसमें से 18.2 प्रतिशत का इन्वेस्टमेंट अकेले गौतम बुद्ध नगर जनपद के तीनों प्राधिकरणों द्वारा कराया गया था।
उन्होंने कहा कि जब हम बाते करते है विकसित उत्तर प्रदेश की तो मेरे सामने बैठे हुए जो बालक है, जिन्होंने विभिन्न प्रस्तुतियां आध्यात्मिक एवं संस्कृतियों का समावेश करते हुए दी है। यह इनके लिए आने वाला कल का उत्तर प्रदेश और कल का भारत है।
इस अवसर पर विधायक नोएडा पंकज सिंह, विधायक जेवर धीरेंद्र सिंह एवं विधान परिषद सदस्य श्रीचंद शर्मा के द्वारा भी अपने व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश दिवस के विषय पर अपने विचार प्रकट किये।
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने 24 से 26 जनवरी 2024 तक आयोजित हो रहे उत्तर प्रदेश दिवस के संबंध में बताया कि नोएडा के शिल्प हाट में उत्तर प्रदेश दिवस का 3 दिन तक आयोजन किया जाएगा, जिसमें जनपद के विकास कार्यों की उपलब्धियां, विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी तथा उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के प्रमुख खाद्य पदार्थ एवं उत्पादों की स्टॉल भी लगाये गए हैं, सभी जनपद वासी अधिक से अधिक संख्या में यहां पहुंचकर उत्तर प्रदेश की संस्कृति एवं विरासत की गहन जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा प्राधिकरण लोकेश एम ने कार्यक्रम में उपस्थित हुए मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
उत्तर प्रदेश दिवस के शुभारंभ अवसर के उपरांत डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सभी को मतदान करने की शपथ दिलाई एवं मतदाता सूची में सभी मतदाता अपना नाम कैसे चेक कर सकते हैं इसकी विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई।