टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (27 जनवरी 2024): उत्तर प्रदेश की समृद्ध, आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत से आम जनमानस को अवगत कराने के उद्देश्य से नोएडा में 24 से 26 जनवरी 2024 तक नोएडा के “शिल्प हाट” में जिला प्रशासन एवं प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हो रहे तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश दिवस का आज डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतीकरण के साथ समापन किया गया, जिसमें विशेष अतिथि के रूप में एमिनेंट राइटर और शिक्षाविद् डॉ अंकिता राज उपस्थित रही।
उत्तर प्रदेश दिवस आयोजन के तीसरे दिन समापन से पूर्व गौतम बुद्ध नगर के सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने नोएडा शिल्प हाट में पहुंचकर आयोजित हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया एवं विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं, अन्य जनपदों के उत्पादों को लेकर लगाए गए स्टाॅलों का बहुत ही गहनता के साथ अवलोकन किया।
उन्होंने इस अवसर पर कहा कि आयोजित हो रहे तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश दिवस में उत्तर प्रदेश की समृद्धि, आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत की झलक देखने को मिल रही है और आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर आम नागरिकों ने भी अपने उत्तर प्रदेश की आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत के विषय में गहन जानकारी प्राप्त की होगी। इस अवसर पर सांसद के द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं एवं खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित भी किया गया।
उत्तर प्रदेश दिवस के समापन अवसर पर तीसरे दिन अनुराधा शर्मा के द्वारा समूह नृत्य व नोएडा, ग्रेटर नोएडा एवं यमुना विकास प्राधिकरण के द्वारा अपनी परियोजनाओं का प्रस्तुतीकरण, विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा अपनी-अपनी योजनाओं के संबंध में प्रस्तुतीकरण, शिक्षा विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित, विभिन्न विभागीय योजनाओं से संबंधित लाभार्थियों को प्रमाण पत्रों का वितरण तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। उत्तर प्रदेश दिवस के आयोजन के अवसर पर उत्तर प्रदेश खादी तथा खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, ग्राम विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, मिशन शक्ति, यूपी 112 आपात सेवाएं, कनक स्वयं सहायता समूह, सखी स्वयं सहायता समूह बिसरख, कृषि विभाग, पंचायती राज विभाग, समेकित बाल विकास योजना, बेसिक शिक्षा विभाग, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, जल विभाग, नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड, यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी, इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, जिला कचरा प्रबंधन संयंत्र, स्कूल-सेक्टर और आर डब्ल्यू ए में डोर टू डोर गतिविधियां, आजादी का अमृत महोत्सव से संबंधित स्टॉल लगायें गये।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप एवं उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर विगत वर्षों के भांति इस वर्ष भी जनपद में जिला प्रशासन एवं प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में उत्तर प्रदेश दिवस का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश समृद्ध आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत से आम जनमानस को रूबरू कराया गया एवं उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों में विख्यात खाद्य पदार्थ एवं उत्पादित उत्पादों की भी जानकारी उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर स्टाॅलों के माध्यम से आम जनमानस को उपलब्ध कराई गई, ताकि उत्तर प्रदेश के निवासी अपने प्रदेश की समृद्ध, आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत को भली-भांति जान सके।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह, जिला मनोरंजन कर अधिकारी जेपी चंद, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह, जिला सांख्यिकी अधिकारी शिवराज सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय गोयल, उप निदेशक कृषि राजीव कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी विपिन अग्रवाल, जिला उप क्रीड़ा अधिकारी अनीता नागर, प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर यशपाल, जिला दिव्यांगजन अधिकारी आशीष कुमार सिंह, प्रशासन, प्राधिकरण, पुलिस विभाग के संबंधित अधिकारीगण एवं जन सामान्य के द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया।