नोएडा ट्रैफिक पुलिस की मदद से एंबुलेंस ने 14 किमी की दूरी महज 9 मिनट में तय की, जानें पूरा मामला

Ambulance

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (1 फरवरी 2024): गौतमबुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस ने एक सराहनीय कार्य करते हुए एक मरीज को ससमय अस्पताल पहुंचाया। बता दें कि चिल्ला बॉर्डर से सेक्टर -128 निजी अस्पताल तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया। जिससे एम्बुलेंस तय समय से पहले अस्पताल पहुंच गया। कॉरिडोर की वजह से 14 किलोमीटर की दूरी महज 9 मिनट में तय की। एंबुलेंस के आगे और पीछे ट्रैफिक पुलिस की गाड़ियां रहीं।

क्या था पूरा मामला

डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने मीडिया को बताया कि दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल से किडनी और हार्ट के मरीज को सेक्टर -128 स्थित हॉस्पिटल ले जाना था। सूचना मिलने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने पूरी तैयारी की और एंबुलेंस के लिए एक ग्रीन कॉरिडोर बनाया। ट्रैफिक पुलिस के मदद से एंबुलेंस 14 किलोमीटर की दूरी महज 9 मिनट में तय कर मरीज को अस्पताल पहुंचा दिया।।

 

प्रिय पाठकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की सभी महत्वपूर्ण एवं अहम खबरों को पढ़ने के लिए Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल एवं संबंधित विडियोज देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल विजिट करें, साथ ही न्यूज़ पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें।।