समाजसेवी रंजन तोमर की आरटीआई के जवाब में खुलासा
नॉएडा – देश में नक्सलवाद पर कैसे सरकार का एक्शन जारी है और कैसे इस एक्शन के बावजूद देश अपने जवानों को खो रहा है इसकी जानकारी एक आरटीआई के माध्यम से नॉएडा के समाजसेवी श्री रंजन तोमर को प्राप्त हुई है। श्री तोमर ने ग्रह मंत्रालय भारत सरकार से जानकारी मांगी थी की पिछले तीन वर्षों अर्थात जनवरी 2021 से अबतक कितने नक्सलवादियों को समाप्त किया गया है और कितने जवान इस दौरान शहीद हुए , इसके जवाब में ग्रह मंत्रालय का कहना है की इस अवधि में 233 नक्सलवादी ढेर हुए हैं और 98 जवान शहीद हुए हैं।
46 ज़िलों में ज़्यादा नक्सलवाद
पहले देश में 90 से ज़्यादा ज़िलों में नक्सलवाद फैला हुआ था , लेकिन ताज़ा आंकड़ों के अनुसार तकरीबन 46 ज़िलों तक ही यह सीमित रह गया है।
सरकार लगातार कर रही प्रहार
गौरतलब है की सरकार लगातार नक्सलवादियों पर प्रहार कर रही है , इससे पहले रंजन तोमर द्वारा एक आरटीआई 2018 से लेकर 2020 के आंकड़ों को लेकर लगाई गई थी जिसमें यह खुलासा हुआ था की उस दौरान 460 नक्सली मारे गए थे और 161 जवान शहीद हुए थे , जबकि एक आरटीआई श्री तोमर ने 2022 में लगाई थी जिसमें जनवरी 2019 से लेकर दिसंबर 2021 के बीच 374 नक्सलवादियों की मौत की जानकारी एवं 145 जवानों के शहीद हो जाने की खबर सामने आयी थी। इन आंकड़ों से साफ़ है के देश लगातार इस द्वंष को झेल रहा और लड़ रहा है और धीरे धीरे इससे बाहर आने में सफल भी हुआ है। किन्तु जवानों को खो देने का दर्द आज भी भारत माता झेल रही है।