नोएडा में चौंकाने वाला मामला, साइबर ठगों ने भारतीय तटरक्षक की बना दी फर्जी वेबसाइट

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (15 मार्च 2024): नोएडा में साइबर अपराध के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। एक उर ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां ठगों ने भारतीय तटरक्षक की फर्जी वेबसाइट बना दी। आपको बता दें कि नोएडा सेक्टर 62 स्थित भारतीय तटरक्षक कार्यालय के नाम से मिलती-जुलती एक वेबसाइट बनाई गई है, जिसका मुकदमा सेक्टर 58 पुलिस में दर्ज कराया गया है। हालांकि पुलिस अभी मामले की पड़ताल कर रही है।

आपको बता दें कि भारतीय तटरक्षक, रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाला सशस्त्र बल है जो समुद्री सीमा की रक्षा करता है एवं साइबर ठगों के द्वारा फर्जी वेबसाइट के जरिए सहायक कमांडेंट की नौकरी का विज्ञापन निकाल दिया गया है। हालांकि रक्षक बल के अधिकारियों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 

प्रिय पाठकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की सभी महत्वपूर्ण एवं अहम खबरों को पढ़ने के लिए Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल एवं संबंधित विडियोज देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल विजिट करें, साथ ही न्यूज़ पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें।।