गौतमबुद्ध नगर में ईद-उल- फितर को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, एक क्लिक में जानें पूरी डिटेल्स

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (10 अप्रैल 2024): ईद-उल-फितर का त्योहार देशभर में गुरुवार, 11 अप्रैल को मनाया जाएगा। इसी कड़ी में गौतमबुद्ध नगर में ईद-उल- फितर के त्योहार के अवसर पर नमाज अदा करने वाले लोगों को दृष्टिगत रखते हुए यातायात का डायवर्जन किया गया है।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कल गुरूवार, 11 अप्रैल को ईद-उल-फितर की नमाज के अवसर पर समय 06ः00 बजे से समाप्ति तक सैक्टर-08/09 स्थित मस्जिद के आस-पास पड़ने वाले मार्गों पर यातायात का डायवर्जन निम्नानुसार किया जायेगा।

1- गोलचक्कर, संदीप पेपर मिल, सै0-6 चौकी से झुण्डपुरा चौक (उद्योग मार्ग) तक जाने वाले मार्ग पर सैक्टर 06 चौकी चौक से ई-23 चौक तक यातायात पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जायेगा।

2- शिवानी फर्नीचर से हरौला चौक जाने वाला मार्ग शिवानी फर्नीचर चौक से आई-66 सैक्टर 09 तक यातायात पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जायेगा।

3- सैक्टर-6 चौकी से बांस बल्ली मार्केट तिराहा तक मार्ग पर यातायात पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जायेगा।

4- जेपी कट से ए-19 सै0-8 तक मार्ग पर यातायात पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जायेगा।

5- चिपचाप चौक से नूरी क्रेन चौक तक मार्ग पर यातायात पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जायेगा।

सुझावः-

1.शिवानी फर्नीचर से नया बांस चौक आने वाले वाहन स्टेडियम चौराहा से रजनीगंधा चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

2.गोलचक्कर चौक से झुण्डपुरा चौक की ओर जाने वाले वाहन रजनीगन्धा चौक से स्टेडियम चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

3.झुण्डपुरा चौक से शिवानी फर्नीचर चौक होकर हरौला, नया बांस आने वाला यातायात स्टेडियम चौक से रजंनीगन्धा चौक होकर अपने गतंव्य को जा सकेंगे।

4.गोलचक्कर चौक से संदीप पेपर मिल चौक से सैक्टर 06 चौकी चौक से वाहन चालक बायें मुडकर ई-65 से दाहिने मुडकर सीधे जाकर ई-23 से बायें मुडकर झुण्डपुरा चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

यातायात में असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते है। कृपया असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गाें का प्रयोग करे।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र   की विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।