टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (17 अप्रैल 2024): उत्तरप्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, नोएडा की एक अहम बैठक सेक्टर 5 हरौला में आयोजित हुई। बैठक के बाद व्यापारियों ने ‘पहले मतदान, फिर जलपान’ की शपथ ली।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष नरेश कुच्छल ने कहा कि प्रत्येक मतदाताओं का प्रत्येक मत महत्वपूर्ण है। इसे समझते हुए सभी मतदान करें और दूसरों को भी प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि प्रयास करें कि प्रातः 7 से 10 बजे तक के हैप्पी अवर्स में अधिक से अधिक मतदान हो। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यापारी ‘पहले मतदान, फिर जलपान’ के संदेश का पालन करे और दूसरों को भी प्रेरित करें। उन्होंने महिलाओं से भी मतदान में पूर्ण उत्साह के साथ भागीदारी का आह्वान किया।
प्रतिनिधि मंडल के चेयरमैन राम अवतार सिंह ने मतदाता जागरूकता अभियान के महत्व के बारे में बताया और कहा की आगामी 26 अप्रैल 2024 को जनपद गौतमबुद्ध नगर में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इतिहास में कई ऐसे उदाहरण हैं जब एक वोट काफी कीमती साबित हुआ है। सन 1999 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार सिर्फ एक वोट से गिर गई थी। उन्होंने कहा कि देश और दुनिया का इतिहास गवाह है कि एक वोट की ताकत कभी कम नहीं रही। एक वोट हिम्मत, साहस और मजबूत इरादे के प्रतीक के तौर पर सामने आ चुका है।
नरेश कुच्छल ने कहा कि हमारा एक वोट किसी नेता का केवल हार-जीत ही तय नहीं करता, बल्कि सरकार बनाने में भी महत्वपूर्ण रोल अदा करता है। मसलन लोकतंत्र के यज्ञ में वोट आहूति की तरह है। एक वोट की कीमत क्या होती है, इसे एक वोट से हारनेवालों को मालूम होता है।
उन्होंने व्यापारियों को आह्वान किया कि पांच साल सरकार का, एक दिन मतदाता का, इसलिए वोट जरूर दें और दूसरों से भी दिलवाएं। साथ ही अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर आनेवाले ग्राहकों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।
इस मौके पर प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष नरेश कुच्छल, चेयरमैन राम अवतार सिंह, वरिष्ठ महामंत्री मनोज भाटी, वरिष्ठ महामंत्री दिनेश महावर, महामंत्री सत्यनारायण गोयल, राधेश्याम गोयल, संदीप चौहान, पीयूष वालिया, मूलचंद गुप्ता, सोहनवीर, वीरपाल, सुभाष त्यागी, सोहनलाल प्रजापति आदि उपस्थित रहे।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।