शराब के ठेकों के बाहर लगी लंबी लाइन, 48 घंटे चुनाव की वजह से बंद रहे ठेके।

टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा
(26 अप्रैल, 2024)

गौतम बुद्ध नगर लोक सभा क्षेत्र में जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में एवं आबकारी विभाग के निर्देशन में लोकसभा चुनाव 2024 की दृष्टिगत चुनाव शुरू होने से करीब 48 घंटे पहले से शराब की बिक्री एवं आवागमन पर पूरी तरीके से प्रतिबंध लगा दिया था।

परंतु जैसे ही लोकसभा चुनाव कि दूसरे चरण का मतदान गौतम बुद्ध नगर में समाप्त हुआ। उसके तुरंत बाद ही शराब के ठेकों पर लंबी लाइन देखने को मिल रही है।

हालांकि कई छवियों के माध्यम से आप यह देख रहे हैं कि शराब के ठेकों पर लंबी लाइन यह दिखा रही हैं कि शराब के प्रतिबंध होने की वजह से लोगों के अंदर उसके प्रति व्याकुलता बड़ी है। और यह सिर्फ 6:00 बजे की बात नहीं बल्कि 6:00 बजे से पहले ही लोग 6:00 बजने का इंतजार करने के लिए शराब के ठेकों पर पहुंच चुके थे।