टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (26 अप्रैल, 2024): गौतम बुध नगर लोक सभा क्षेत्र में दूसरे चरण में हुए मतदान में नोएडा फिर एक बार पीछे रहा। नोएडा में इस बार 46.48 प्रतिशत मतदान किया। इस मामले में सिकंदराबाद बना ‘सिकंदर’ , 58.61 प्रतिशत का आंकड़ा हाशिल कर । यदि गौतमबुद्ध नगर लोक सभा क्षेत्र की बात करें तो करीब 52.4 प्रतिशत हुआ मतदान।
हालांकि निर्वाचन आयोग , मुख्य चुनाव अधिकारी उत्तर प्रदेश गौतम बुद्ध नगर एवं बुलन्दशहर में जिला प्रशासन ; राजनीतिक पक्ष , ग़ैर सरकारी संघटनों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा तमाम मतदान जागरूकता अभियान एवं स्वीप कार्यक्रम चलाए जा रहे थे। जिसको देखते हुए लगातार हर बूथ पर बीएलओ की ड्यूटी भी लगाई गई थी। और इस बार सभी को उम्मीद थी कि मतदान का प्रतिशत बहुत अच्छा होगा परंतु यह उम्मीद निराशा में बदली।
आपको बता दें कि जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी चुनाव प्रचार के साथ-साथ मतदान के प्रति जागरूकता के बारे में लगातार लोगों से अपील की जा रही थी कि वह घर से बाहर निकले और वोट करें। परंतु लोगों का देश प्रेम और राष्ट्रभक्त वोटिंग प्रतिशत को देखने से साफ नजर आती है।
हालांकि दूसरी तरफ जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के अलावा एक मुख्य भूमिका सभी एनजीओ एवं अनेकों संस्थाओं के द्वारा निभाई गई। यहां तक की कई संस्थाओं के द्वारा सबसे ज्यादा वोटिंग करने वाले बूथों को सम्मानित करने की बात भी कही गई परंतु किसी के कानों पर जूं रेंगती नजर नहीं आई।
एक नजर गौतम बुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र की पांचो विधानसभा क्षेत्र की वोटिंग प्रतिशत पर डालिए:
नोएडा: 46.48%
दादरी: 52.80%
जेवर: 52.92%
सिकंदराबाद: 58.61%
खुर्जा: 57.02%
हालांकि वोटिंग प्रतिशत अब जो रहा सो रहा, परंतु जिला प्रशासन के द्वारा किसी भी प्रकार की कोई बड़ी कमी इस चुनाव में नहीं पाई । चुनाव आयोग के निर्देशन में एवं जिला प्रशासन एवं पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर के नेतृत्व में गौतम बुध नगर में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक कराया गया। आप इसके परिणाम क्या होंगे यह अभी भविष्य की गर्भ में है। परंतु टेन न्यूज़ का मानना है कि लोगो में देश भक्ति एवं राष्ट्र सेवा की भावना और भी बढ़ाने की ज़रूरत है । मतदाता सरकारों से उम्मीद तो करते है परन्तु अपने मूलभूत कर्तव्यों नहीं निभाते है । आपसे वादा है कि पहले वोट से लेकर आखिरी नतीजे तक आपको सभी खबरें टेन न्यूज़ के माध्यम से प्राप्त होगी।
2014:
Noida: Total -5,23,942; Voting: 2,80132
Dadri: 4,08,893; Voting: 2,48,939
Jewar: 3,20,288; Voting: 1,98,037
Sikandrabad: 3,71,866; Voting: 2,38,405
Khurja: 3,61,100; Voting: 2,32,851
Gautam Buddh Nagar: Total: 19,86,109 ; Voting: 11,98,394
2019:
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।