नोएडा: फोनरवा महासचिव केके जैन ने नोएडा प्राधिकरण के सीईओ को लिखा पत्र, जानें पूरा मामला

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (06 मई 2024): फोनरवा ने नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम (Chief Executive Officer Lokesh M) को पत्र लिखकर मानसून से पहले छोटे व बड़े नालों की सफाई का निवेदन किया है।

महासचिव के के जैन (General Secretary K K Jain) ने बताया कि मानसून के आते ही बारिश से नोएडा में जलभराव होना शुरू हो जाता है, जिससे सड़कों और घरों में नाले का पानी घुसना शुरू हो जाता है। इससे नोएडा के निवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने निवेदन किया है कि मानसून से पहले नालों की सफाई करने और डी-सिल्टिंग को हटाने के लिए सम्बंधित विभाग को आवश्यक निर्देश दिए जाए।

हालांकि नोएडा के भीतर बारिश के मौसम में जल भराव की समस्या एक अहम समस्या है और प्राधिकरण इससे निपटने के लिए प्रयास तो करता नजर आता है, लेकिन हर साल स्थिति जस की तस रहती है।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र   की विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।