Noida News: नहीं थम रहा AC फटने का सिलसिला, सेक्टर 63 स्थित ऑफिस में ब्लास्ट!

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (31 मई 2024): नोएडा में भीषण गर्मी के कारण सेक्टर 63 में स्थित एक ऑफिस में शुक्रवार को AC में ब्लास्ट हो गया। AC फटने से बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। आग लगने के कारण मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

इसी तरह की घटना गुरुवार को नोएडा के सेक्टर 100 स्थित लोटस ब्लू वर्ल्ड सोसाइटी में घटी थी। नोएडा फायर पुलिस के अधिकारी ने मीडिया को बताया कि इस गर्मी में अब तक 10 से 12 AC फटने की सूचनाएं मिली है। घर से लेकर दफ्तरों तक कई जगहों पर ऐसे हादसे हुए हैं।।

ऐसे बरतें सावधानी

* घर या दफ्तर में वायरिंग करवाते समय हमेशा ब्रांडेड वायर का ही प्रयोग करें।

* AC बगैर स्टेबलाइजर के प्रयोग ना करें।

* AC का कंप्रेशर किसी छांव वाले जगह पर लगवाएं।

* गर्मी की शुरुआत में AC की सर्विस जरूर करवाएं।

* AC को लगातार ना चलवाएं बल्कि 5-6 घंटे चलाने के बाद कुछ देर के लिए बंद कर दें।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र   की विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।