प्लास्टिक मुक्त अभियान से स्वस्थ भारत एवं श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना संभव

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नोएडा (06 जून, 2024): नोएडा/5 जून विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) के अवसर पर सेक्टर 41 स्थित आरोग्य सदन राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ (Arogya Sadan National University of Ayurveda) आयुष मंत्रालय भारत सरकार (Ministry of AYUSH Government of India) के दिशा निर्देशन में एक स्वास्थ्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नवरत्न फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ अशोक श्रीवास्तव (Navratan Foundations President Dr. Ashok Srivastava) ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज सारा विश्व प्रदूषित पर्यावरण से भय एवम् विषाद से व्याकुल है जिसमें बढ़ रहे उद्योगों के साथ भारी मात्रा में प्लास्टिक का उपयोग जहां जनजीवन को एक ओर रोग ग्रस्त कर रहा है वहीं दूसरी ओर रासायनिक उर्वरक कृषि भूमि को बंजर बनाकर जनजीवन के लिए एक अभिशाप हो रहा है। डॉ श्रीवास्तव ने अपने संदेश में कहा कि हमने नवरत्न फाउंडेशन के माध्यम से चल रहे स्कूलों के 800 छात्रों तथा लगभग40 सिलाई केंद्रों में कार्यरत महिलाओं को संकल्प के साथ यह संदेश दिया हैं की वह जन जीवन को प्लास्टिक मुक्त अभियान में अपना अथक सहयोग दें जिससे स्वस्थ भारत तथा श्रेष्ठ भारत निर्माण का सपना साकार हो सके।

राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ आयुष मंत्रालय भारत सरकार के गुरु वैद्य अच्युत कुमार त्रिपाठी ने कहा कि पर्यावरण के संतुलन में वृक्षारोपण की भूमिका प्रमुख है। अंधाधुंध वृक्षों की कटाई से आंधी तूफान , ओलावृष्टि, अनावृष्टि जैसी घटनाएं देश के विकास तथा समृद्धि के लिए अभिशाप बन रही है।

उक्त अवसर पर राष्ट्रिय आयुर्वेद विद्यापीट के अध्ययन रत चिकित्सक वैद्य रुचि राणा, वैद्य प्रदीप कुमार के अतिरिक्त विशिष्ट अतिथि के रूप में आमन्त्रित भारतीय जनता पार्टी के मंडलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत,पूर्व उपनिदेशक हार्टिकल्चर , बुद्धा सिंह,तथासमाजसेवी रमेश शर्मा के अतिरिक्त नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र   की विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।