टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (07 जून 2024): नोएडा सेक्टर-39 में स्थित सामुदायिक केन्द्र (Community Center) में एक कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्याशाला में महाप्रबन्धक (जल) की अध्यक्षता में जल/सीवर विभाग के सभी अधिकारी उपस्थित थे। स्वच्छता से जुड़े उपकरणों की खरीद और संचालन के लिए वित्तीय (Financial) सहायता पर विचार-विमार्श किया गया। नेशनल सफाई कर्मचारी फाइनेन्स एवं डेवलपमेन्ट कॉरपोरेशन (NSKFDC) के सहायक प्रबन्धक Assistant Manager (Project) कृष्ण कुमार भगत ने भी अपने विचार रखे।
इस कार्यशाला का आयोजन स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 एवं भारत सरकार की NAMASTE (National Action for Mechanised Sanitation Ecosystem) योजना के अंतर्गत किया गया। इस योजना के अन्तर्गत सफाई उपकरण प्रमुखत: Cleaning Burcking Machine, Jetting Machine, Suction Machine Jetting Cum Surface Machine, Deep Suction Machine आदि को सीवर सफाई हेतु ब्याज पर खरीदने को लेकर भी बाते की गई।
आपको बता दे कि नेशनल सफाई कर्मचारी फाइनेन्स एवं डेवलपमेन्ट कॉरपोरेशन (NSKFDC) भारत सरकार के सामाजिक न्याय मंत्रालय के अधीन एक शीर्ष कॉरपोरेशन है। इस संस्था द्वारा रियायती ब्याज दरों पर वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।