टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (06 जून 2024): नोएडा प्राधिकरण और मेघदूतम रंगमंच ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावर्तन (Be the change) कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का आयोजन सेक्टर 50 में मेघदूतम पार्क ( Meghdutam park) के पास बने सांस्कृतिक क्लब (Community and Cultural centre) में किया गया। आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में पर्यावरण संबंधी कलाओं की प्रदर्शनी (Exhbition) को प्रदर्शित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ गुरुकुल से आए बच्चों ने श्लोक गायन के साथ की। कार्यक्रम में नोएडा निवासियों के 100 से ज्यादा बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स एवं चिल्ड्रन पीजीआई के थैलेसीमिया एवं कैंसर पीड़ित बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग, किचन गार्डन का प्रदर्शन, कंपोस्ट प्लांट का प्रदर्शन एवं अन्य प्रस्तुतीकरणों को सराहा गया।
गुरुकुल से आए बच्चों के द्वारा पर्यावरण से संबंधित वेद उपनिषद में वर्णित श्लोको का गायन एवं उनके हिंदी अनुवाद को समझाया गया। संगीत एवं नृत्य से संबंधित प्रेरणा टीम द्वारा मंच पर कत्थक तथा भरतनाट्यम के माध्यम से ऋतु एवं पर्यावरण से संबंधित नृत्य प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत वर्टिकल एंड किचन गार्डन विशेषज्ञ राखी मित्तल एवं जल प्रबंधन एवं पर्यावरण विद् (IIT MUMBAI) श्री प्रताप द्वारा पर्यावरण को हरा भरा रखने एवं जल संरक्षण पर व्याख्यान दिया गया।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।