Gautam Buddh Nagar News: मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर EVM का किया निरीक्षण

टेन न्यूज नेटवर्क
.Gautam Buddh Nagar (22 जून 2024): मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश (Chief Electoral Officer, UP) नवदीप रिनवा ने आज गौतम बुद्ध नगर के कलेक्ट्रेट परिसर में बनाए गए ईवीएम व वीवीपैट मशीनों के वेयरहाउस का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी व DM मनीष कुमार वर्मा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ईवीएम व वीवीपैट मशीनों, वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था व सीसीटीवी मॉनिटरिंग के संबंध में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करायी।

Chief Electoral Officer, UP ने वेयरहाउस में पहुंचकर ईवीएम व वीवीपैट मशीनों के रूम का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ही सीसीटीवी कंट्रोल रूम में पहुंचकर सीसीटीवी रिकॉर्डिंग की बहुत ही गहनता के साथ मॉनिटरिंग की और सीसीटीवी मॉनिटरिंग टीम को सीसीटीवी मॉनिटरिंग एवं रिकॉर्ड आदि के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।

Chief Electoral Officer, UP के निरीक्षण के दौरान District Election Officer/District Magistrate मनीष कुमार वर्मा, Additional District Officer Judicial भैरपाल सिंह एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र   की विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।