जल्द शुरू हो सकती है एनएमआरसी की सिटी बस से वा

एनएमआरसी नोएडावासियो को एक बड़ा तोहफा देने जा रहा है जल्द ही एनएमआरसी की सिटी बस सेवा शुरू हो सकती है आपको बता दे की सिटी बस सेवा नवम्बर में शुरू किया जाना था लेकिन बसों का रजिस्ट्रेशन न होने से शुरू नही हो सकी थी वही पहले चरण में 50 एसी और 50 नॉन एसी बस चलायी जाएँगी एनएमआरसी के अधिकारियो का कहना है की इस सिटी बस सेवा में खास बात ये है की यह बसे शेल्टरों के बजाय सेल्फ पोल पर रुकेंगी। नोएडा में जहाँ कही भी बस शेल्टर बनाए जाने थे वहाँ पोल लगाए गए है एनएमआरसी ने बसों का किराया भी निर्धारित किया जा चूका है गौरतलब है की लम्बे समय से नोएडा में सिटी बसों की मांग की जा रही थी ऐसे में एनएमआरसी दुवारा सिटी बसे चलाने से निश्चित तौर पर नोएडावासियो को फायदा मिल सकेगा

क्या होगा इनका किराया
एनएमआरसी दुवारा चलायी जा रही सिटी बसों से शहर के निवासी एक जगह से दूसरी जगह जा सकेंगे वही सिटी बसों का किराया एसी और नॉन एसी का अधिकतम किराया 45 व् 35 और जबकि न्यूनतम 15 व् 10 रुपए तय किया जा सकता है