टेन न्यूज नेटवर्क
गौतमबुद्ध नगर (10 जुलाई, 2024): भारत सरकार ने गणतंत्र दिवस 2025 के अवसर पर पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री पुरस्कारों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। इन पुरस्कारों के लिए उम्मीदवार 15 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जिला सूचना कार्यालय गौतम बुद्ध नगर के सहायक निदेशक, सूचना सुनील कुमार कनौजिया ने बताया कि ये पुरस्कार विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करने के लिए दिए जाते हैं। ये क्षेत्र हैं कला, सामाजिक कार्य, सार्वजनिक मामले, विज्ञान और प्रोद्योगिकी, व्यापार और उद्योग, चिकित्सा, साहित्य और शिक्षा, सिविल सेवा, खेल और अन्य।
आवेदन को जिला सूचना कार्यालय, गौतम बुद्ध नगर, सूरजपुर, ग्रेटर नोएडा में जमा करने का प्रावधान है। आवेदन प्रारूप और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी वेबसाइट //www.padmaawards.gov.in/ पर उपलब्ध है।
समाज सेवा, राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय पुरस्कारों के बारे में और अपने द्वारा किए गए समाज कल्याण के कार्यों का विवरण 800 शब्दो में दिया जा सकता है। आवेदनकर्ता निर्धारित समय सीमा तक आवेदन कर दे।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।