Noida : एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम, सांसद डॉ महेश शर्मा ने की अभियान की शुरुआत

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (25 जुलाई 2024): नोएडा प्राधिकरण और फोनरवा ने आज सेक्टर 99 में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस महत्वपूर्ण अभियान के अंतर्गत, विभिन्न प्रजातियों के लगभग 5000 पौधे रोपित किए गए, जिसमें फलदार, छायादार और औषधीय पौधे शामिल थे। अभियान की शुरुआत सांसद डॉ. महेश शर्मा ने पहला पौधा लगाकर किया किया। उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण समारोह में भाग लेना उनके लिए गर्व की बात है, और इससे नोएडा के प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा में मदद मिलेगी।

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम सिर्फ पेड़ लगाने का ही नहीं, बल्कि एक हरित और स्वस्थ भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। फोनरवा के अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा और महासचिव के के जैन ने बताया कि वृक्षारोपण से पर्यावरण प्रदूषण को कम करने में मदद मिलेगी, और इसे बढ़ावा देने के लिए सभी नागरिकों को सहयोग करने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर नोएडा प्राधिकरण के डायरेक्टर आनंद मोहन, उपाध्यक्ष विजय भाटी, और अन्य कई उच्च अधिकारियों ने भी उपस्थिति दी। सभी उपस्थित लोगों से अपील की गई कि वे अपने-अपने सेक्टरों में ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं और उनकी देखभाल करें। यह वृक्षारोपण कार्यक्रम नोएडा के पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सुरक्षित और स्वस्थ भविष्य की दिशा में बढ़ावा देगा।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र   की विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।