टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (10 अगस्त 2024): संयुक्त किसान मोर्चा और भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर 09 अगस्त को सैकड़ों ट्रैक्टरों का एक बड़ा काफिला सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय, सेक्टर 19 नोएडा पहुंचा। यह काफिला शिव मंदिर गुर्जर सम्राट मिहिर भोज चौक से शुरू हुआ और हनुमान मंदिर बरोला, हाजीपुर, शनि मंदिर बख्तावरपुर, नोएडा एक्सप्रेसवे, दलित प्रेरणा स्थल, अट्टा फ्लाईओवर और कैंब्रिज स्कूल के सामने से होते हुए सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय तक पहुंचा।
इस ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा के शुभारंभ पर ज्वाइंट सीपी गौतमबुद्ध नगर शिव हरि मीणा, डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह, एडिशनल डीसीपी मनीष मिश्रा, एसीपी प्रवीण मिश्रा और एसीपी अरविंद सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। किसान नेताओं ने सभ्यता का परिचय देते हुए क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान की मांग की।
भारतीय किसान यूनियन ने किसानों की समस्याओं और उनके समाधान के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में किसानों की विभिन्न समस्याओं का उल्लेख करते हुए निम्नलिखित प्रमुख मांगें की गईं:
एमएसपी गारंटी कानून: केंद्र सरकार से एमएसपी गारंटी कानून को लागू करने की मांग की गई।
स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट: फसलों के उचित लाभकारी मूल्य के लिए स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू किया जाए।
किसान आयोग: देश में एक अलग किसान आयोग का गठन किया जाए।
गन्ने का मूल्य: यूपी और अन्य राज्यों में गन्ने का मूल्य बढ़ाकर 400 रुपये प्रति कुंतल किया जाए।
मुफ्त बिजली: किसानों को मुफ्त बिजली दी जाए और यूपी में ट्यूबवेलों पर बिजली मीटर लगाने की योजना को रोका जाए।
छुट्टा पशुओं की समस्या: ग्राम पंचायत स्तर पर अस्थाई पशुशालाएं बनाई जाएं।
छोटी जोत के किसान: छोटे जोत के किसानों के लिए विशेष योजनाएं बनाई जाएं और कृषि ऋण को ब्याजमुक्त किया जाए।
बाढ़ मुआवजा: बाढ़ प्रभावित जनपदों में फसलों और जनहानि के मुआवजे की व्यवस्था की जाए।
सब्सिडी: खाद-बीज और कीटनाशक पर उद्योगों को दी जा रही सब्सिडी सीधे किसानों को दी जाए।
जल स्तर सुधार: नदियों को जोड़ने और वाटर रिचार्ज की योजनाओं को लागू किया जाए।
भारतीय किसान यूनियन ने यह ट्रैक्टर मार्च आयोजित कर किसानों के अधिकारों और समस्याओं की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।