नोएडा में यातायात व्यवस्था सुधार के लिए पुलिस उपायुक्त एवं 7X वेलफेयर टीम की अहम बैठक

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नोएडा (10 अगस्त 2024): 10 अगस्त 2024 को पुलिस उपायुक्त यातायात ने नोएडा की 7X वेलफेयर टीम के साथ सेक्टर 14A स्थित सभागार में एक महत्वपूर्ण गोष्ठी आयोजित की। इस बैठक में नोएडा शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर और सुगम बनाने के लिए विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित करने पर चर्चा की गई।

गोष्ठी में यह तय किया गया कि ट्रैफिक वालंटियर्स के माध्यम से वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा, यातायात नियमों के उल्लंघन को कम करने और सड़क पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए विशेष योजनाओं पर भी विचार किया गया। पुलिस उपायुक्त ने कहा कि सभी विभागों को मिलकर काम करना होगा ताकि नोएडा की यातायात व्यवस्था में सुधार हो सके। ट्रैफिक वालंटियर्स की नियुक्ति से लोगों को नियमों के महत्व का एहसास होगा और सड़क पर कानून का पालन करने में मदद मिलेगी। इस योजना के माध्यम से उम्मीद की जा रही है कि शहर में ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाओं की समस्याओं में कमी आएगी।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र   की विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।