टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (11 अगस्त 2024): 15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नोएडा में ऐतिहासिक तिरंगा पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह पदयात्रा सुबह 9 बजे नोएडा स्टेडियम के गेट नंबर 4 से शुरू होकर डीएम चौक, सेक्टर 18, शाहिद स्मारक, गोल्फ कोर्स होते हुए सेक्टर 31 कम्युनिटी सेंटर पर समाप्त होगी।
इस विशेष अवसर के लिए 2000 फीट लंबा और 12 फीट चौड़ा विशाल तिरंगा झंडा भुवनेश्वर, ओडिशा से मंगवाया गया है। इसे बनाने में 25 दिन लगे और इसका वजन 200 किलोग्राम से अधिक है। इस झंडे को संभालने के लिए लगभग 500 से 900 लोगों की जरूरत होगी। झंडा पॉलिएस्टर सैटिन कपड़े से बना है और यह उत्तर प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा तिरंगा मार्च है।
इस पदयात्रा का उद्देश्य शहीदों और राष्ट्र के प्रति सम्मान व्यक्त करना और हर नागरिक में देशभक्ति की भावना को जागृत करना है, ताकि देश की एकता और अखंडता को चुनौती देने वाली ताकतों का मुकाबला किया जा सके। पद्यात्रा का यह आयोजन तीसरी बार हो रहा है। 2022 में 500 फीट लंबा और 6 फीट चौड़ा झंडा, 2023 में 1000 फीट लंबा और 8 फीट चौड़ा झंडा दिखाया गया था। इस बार 2000 फीट लंबा और 12 फीट चौड़ा झंडा दर्शकों को देखने को मिलेगा।
इस खास आयोजन में बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। पिछले साल सांसद डॉ. महेश शर्मा ने स्वतंत्रता दिवस की 77वीं वर्षगांठ पर कहा था कि हमें तिरंगे का सम्मान करना चाहिए और शहीदों के बलिदानों को कभी नहीं भूलना चाहिए।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।