जन्माष्टमी के पवित्र अवसर पर रंग-बिरंगी रौशनी से नहाया इस्कॉन नोएडा मंदिर, भव्य तैयारी

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (26 अगस्त 2024): आज पूरे भारतवर्ष में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है, और इस मौके पर नोएडा (Noida) के इस्कॉन मंदिर (Iskcon Temple) में विशेष तैयारियां देखने को मिल रही हैं। मंदिर की भव्य सजावट और रंग-बिरंगी रौशनी से पूरी मंदिर परिसर नहाया हुआ है, जो इस पर्व की श्रद्धा और आनंद को दर्शाता है।

मंदिर में जन्माष्टमी की तैयारी जोरों पर हैं। भक्तगण श्री कृष्ण के जन्मदिन को धूमधाम से मनाने के लिए पूजा सामग्री तैयार करने और इकट्ठा करने में व्यस्त हैं। मंदिर के प्रांगण को भव्य तरीके से सजाया गया है, जिसमें मनमोहक रौशनी और सुंदर फूलों की सजावट शामिल है। इस पर्व पर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है, जिससे मंदिर में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

पुलिस प्रशासन भी इस उत्सव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर पूरी नजर बनाए हुए है। एडीसीपी नोएडा (ADCP Noida) मनीष कुमार मिश्र (Manish Kumar Mishra) ने मंदिर परिसर का दौरा किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, और भीड़ नियंत्रण के संबंध में अधिकारियों के साथ वार्तालाप किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मंदिर के सभी प्रवेश और निकास बिंदुओं, पुलिस ड्यूटी पॉइंट्स, यातायात व्यवस्था और सीसीटीवी कैमरों की निगरानी की जा रही है, ताकि इस उत्सव को सुरक्षित और सुव्यवस्थित ढंग से मनाया जा सके। इस प्रकार, इस्कॉन मंदिर नोएडा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व को लेकर व्यापक तैयारियां की गई हैं, ताकि भक्तों की सुख-सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र   की विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।