नवरत्न फाउंडेशन्स द्वारा “शुक्रिया मुकेश” कार्यक्रम का शानदार आयोजन, संगीत के धुरंधरों ने बिखेरा जलवा

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (27 अगस्त 2024): सुप्रसिद्ध गायक मुकेश चंद्र माथुर उपाख्य द लीजेंड मुकेश को श्रद्धांजलि अर्पित करने एवं एक शाम उनके नाम करने के लिए प्रसिद्ध सामाजिक संस्था नवरत्न फाउंडेशन्स (Navratan Foundations) ने गीत संगीत कार्यक्रम ‘शुक्रिया मुकेश-2024’ (‘Shukriya Mukesh-2024’) का शानदार आयोजन रविवार को नोएडा के सेक्टर-6 में स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में किया। जिसमें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पटल पर ख्याति अर्जित गायकों और गायिकाओं ने द लीजेंड मुकेश के गीतों पर अपनी प्रस्तुति दी।

नवरत्न फाउंडेशन्स के अध्यक्ष डॉ अशोक श्रीवास्तव (Dr. Ashok Shrivastava) ने बताया कि हमारे नवरत्न फाउंडेशन्स द्वारा 19 वर्षों से लगातार “शुक्रिया मुकेश” कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है। आप सभी लोग इस कार्यक्रम को इतना पसंद कर रहे हैं, इसी कारण से यह कार्यक्रम हम लगातार करते आ रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। आगे उन्होंने कहा कि “शुक्रिया मुकेश” का रेडियो पार्टनर बिग एफएम (92.7 मेगाहर्ट्ज) और डिजिटल मीडिया पार्टनर टेन न्यूज नेटवर्क है। वहीं गन्धर्व बैंड ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। बिग एफएम से आए आरजे योगी का धन्यवाद करते हुए उन्होंने कहा कि बिग एफएम का बहुत धन्यवाद कि उन्होंने ये हमारे “शुक्रिया मुकेश” कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया।

अध्यक्ष डॉ अशोक श्रीवास्तव ने आगे बताया कि सा रे गा मा के लिटिल चैम्प और दी राइजिंग स्टार के प्रसिद्ध गायक दिवाकर शर्मा, इंडिया लाफटर चैलेंज से ख्याति प्राप्त प्रदीप पल्लवी, दिल्ली एनसीआर के अन्य कई धुरंधर गायक संजय पाण्डेय, सोमेश्वर शर्मा, पंकज माथुर, कपिल तिवारी, दिलीप रैना, विनय सेठीया, रूप राजिंदर सिंह, सौरभ गंगल, प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ. संजय लाभ, डॉ अनुपमा सहाय, भावना अवस्थी, नेहा खुलबे, प्रतिभा अस्थाना, रत्ना गुप्ता, अंशुमाली सिन्हा, शालू अरोड़ा, श्रद्धा गुप्ता, सुमिता सक्सेना यतेंद्र विज, सपना भटनागर, गीता बागेश्वरी, मोहित शर्मा, पवन सूद एवं लगोस, नाइजीरिया से विशेष आमंत्रित ज्योति सिन्हा के साथ भारत के प्रसिद्ध एंकर राष्ट्रीय स्तर के पर्व एवं समारोह के उद्घोषक, मंच संचालक प्रदीप शर्मा ने अपनी गायकी से सिनेमा के अद्भुत पार्श्व गायक मुकेश चंद्र माथुर को संगीतमयी श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं “शुक्रिया मुकेश” कार्यक्रम में गायकों और गायिकाओं की गीतों को सुनकर सभी दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए और पूरा आडिटोरियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इस मौके पर नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत एनसीआर के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

आपको बता दें कि “शुक्रिया मुकेश” कार्यक्रम का पूरा लाइव प्रसारण टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल से किया गया। अगर आपको भी “शुक्रिया मुकेश 2024” कार्यक्रम को सुनना और देखना है तो आप इस लिंक पर क्लिक करके पूरा कार्यक्रम देख सकते हैं।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र   की विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।