गौतमबुद्ध नगर में महिला सशक्तिकरण एवं अपराधों को लेकर महिलाओं को किया जागरूक

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (10 सितंबर 2024): 09 सितंबर 2024 (सोमवार) को महिला सुरक्षा टीम द्वारा अलग- अलग गांव, सोसायटियों, लेबर कॉलोनियों, बाजारों में महिलाओं एवं बच्चियों को एकत्र कर उनसे वार्ता की गई। सभी बच्चियों को महिला सशक्तिकरण (Women Empowerment) एवं उनके प्रति होने वाले अपराधों के संबंध में जानकारी देते हुए शासन द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम जैसे मिशन शक्ति (Mission Shakti) , शुभ मंगल योजना (Shubh Mangal Yojna) , साइबर क्राइम (Cyber Crime) एवं साइबर सुरक्षा (Cyber Security) के बारे में जागरूक किया।

उक्त मौके पर उपस्थित सभी महिलाओं एवं बच्चियों को महिला सुरक्षा टीम द्वारा मिशन शक्ति पंपलेट वितरित किए गए एवं महिला हेल्पलाइन नंबर-1090, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर-1076, साइबर हेल्पलाइन नंबर-1930, आपातकालीन सेवा-112, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर-1098, वन स्टॉप सेंटर नंबर-181 के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। महिला सुरक्षा टीम द्वारा महिलाओं को समझाया गया कि वह किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत बताए गए हेल्पलाइन नम्बर पर संपर्क करें जिससे अविलंब सहायता प्रदान की जा सके।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र   की विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।