टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (13 सितंबर 2024): नोएडा (Noida) के थाना फेस-2 पुलिस ने एनसीआर क्षेत्र में एक मोबाइल एप्लिकेशन (Mobile Application) के जरिए लोगों को धोखाधड़ी (Fraud) का शिकार बना रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी अश्लील वीडियो (Obscene Videos) बनाकर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल करने की धमकी देकर पीड़ितों से पैसे वसूलते थे। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (Motorcycle) और दो मोबाइल फोन (Mobile Phones) भी बरामद किए गए हैं।
इस मामले में वादी ने थाना फेस-2 में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि किशोर और दीपक नामक आरोपी ने उनका अश्लील वीडियो बनाकर 30,000 रुपये और सोने का हार (Gold Necklace) मांगा था। न देने पर जान से मारने (Threat to Life) और वीडियो वायरल (Video Viral) करने की धमकी दी गई थी। गिरफ्तारी के बाद, पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस (Electronic Surveillance) और लोकल इंटेलिजेंस (Local Intelligence) की मदद से दोनों आरोपियों को पकड़ लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे ब्लूड और ग्राइंडर ऐप्स (Blued and Grindr Apps) पर प्रीमियम प्रोफाइल (Premium Profiles) बनाकर लोगों को टारगेट करते थे और उनकी अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल (Blackmail) करते थे। इस तरह की घटनाओं को उन्होंने कई लोगों के साथ अंजाम दिया और लाखों रुपये की वसूली (Recovery of Lakhs) की।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।