नोएडा : यमुना एक्सप्रेस वे पर बेलगाम वाहन चलाने वाले देशभर के 22,538 वाहन मालिकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त होंगे। इसके लिए सभी राज्यों के अलावा प्रदेश के सभी जिले के जिलाधिकारियों को गौतमबुद्धनगर के डीएम ने संस्तुति रिपोर्ट भेज दी है। साथ ही 110842 वाहन स्वामियों को चालान भुगतना होगा। वाहन स्वामियों को भी ई-मेल और डाक से चालान और ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त होने की जानकारी भेज दी गई है। इस कार्रवाई को जेपी कंपनी, एआरटीओ और पुलिस-प्रशासन की ओर से मिलकर किया गया है। जिस राज्य का वाहन स्वामी होगा, उसे उसी जिले के आरटीओ दफ्तर में जाकर चालान भुगतना होगा। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस वे के बाद अब नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे और शहर के अन्य हिस्सों में भी इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा। इससे शहर में यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा सके। उन्होंने बताया कि अप्रैल में 50196, मई में 35347 और जून में 93047 वाहन स्वामियों को नोटिस भेजे है और यह देश के 20 राज्यों के लोग है। मई में यातयात नियमों का उल्लंघन करने का औसत 26 फीसदी थी और जून में कार्रवाई को देखते हुए यह संख्या घटकर 23 फीसदी तक पहुंच गई। डीएम ने बताया कि नोटिस के साथ इसकी भी जानकारी भेजी गई है कि उन्होंने कब और किस स्थान पर नियम का उल्लंघन किया था। दोनों की हार्ड और साफ्ट कॉपी वाहन स्वामियों को भेजी गई है।
एसएसपी लव कुमार ने बताया कि उनकी योजना है कि जिले को जाम मुक्त बनाया जाए। नोएडा के सभी चौराहों को जाम मुक्त करने के लिए एसटीएमएस की तरह सीसीटीवी कैमरे और अन्य सुविधाओं से लैस किया जाएगा। उन्होंने एलिवेटिड रोड को भी इस सुविधा से युक्त करने की बात कहीं है।