टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (30 सितंबर 2024): Noida Road Accident: 30 सितंबर 2024 (सोमवार) को थाना सेक्टर 24 क्षेत्र में रात्रि 2 बजे भीषण सड़क हादसा (road accident) हो गया। एक अल्टो कार की (Alto car) जिसमें पांच युवक सवार थे और ट्रैक्टर (tractor) से एक्सीडेंट हो गया। सभी युवक खाना खाने के लिए नोएडा आए थे और वापस लौटते समय यह घटना घटी।
इस दुर्घटना में मोहित, विशाल, बिट्टू और मनीष की मृत्यु हो गई, जबकि उत्तम को गंभीर चोटें (injuries) आई हैं। उत्तम का इलाज (treatment) चल रहा है, लेकिन उसकी हालत अब खतरे से बाहर है। इस मामले में उत्तम की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा (case) पंजीकृत किया है। मामला अपराध संख्या- 435/24 धारा 106(1), 125/281 बीएनएस के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया है और मृतकों के शवों का पंचनामा (post-mortem) तैयार किया जा रहा है।
मौके पर शांति व्यवस्था (law and order) बनाए रखने के लिए पुलिस सक्रिय है और अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने (caution) की अपील की है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।