नोएडा में वायु प्रदूषण रोकने के लिए GRAP का सख्ती से हो रहा पालन

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (20 अक्टूबर 2024): नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के अंतर्गत 14 टीमों द्वारा शहर के विभिन्न 93 स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान लोगों को GRAP की गाइडलाइन्स (guidelines) और एनजीटी के नियमों (NGT rules) के बारे में जागरूक किया गया। नोएडा में वायु प्रदूषण (air pollution) को नियंत्रित करने के लिए, मुख्य मार्गों पर 33 टैंकरों (tankers) के माध्यम से 95.33 किलोमीटर लंबाई में शोधित जल का छिड़काव किया गया। इससे सड़क पर उड़ने वाली धूल (dust) को नियंत्रित करने में मदद मिली।

जन स्वास्थ्य विभाग (Public Health Department) ने 12 मैकेनिकल स्वीपिंग मशीनों (mechanical sweeping machines) का उपयोग कर 340 किलोमीटर मुख्य मार्गों की सफाई की। इसके अलावा, उद्यान विभाग (Horticulture Department) ने सेंट्रल वर्ज पर स्थित पेड़-पौधों की धुलाई का कार्य भी किया। इन प्रयासों के तहत, कुल 682.23 टन C&D वेस्ट (C&D waste) का उठान और प्रोसेसिंग की गई। विभिन्न निर्माण स्थलों पर 93 एंटी स्मॉग गन मशीनों (anti-smog guns) का संचालन किया गया, जो वायु गुणवत्ता को बेहतर बनाने में सहायक हैं।

वायु प्रदूषण के नियमों के उल्लंघन (violation) के मामले में, नोएडा प्राधिकरण के सिविल विभाग ने 7 मामलों पर 3,20,000 रुपये का जुर्माना लगाया। जन स्वास्थ्य विभाग ने अवैध रूप से मलबा डालते हुए 6 ट्रैक्टर-टॉली (tractors) को जब्त किया और उन पर 3,00,000 रुपये का अर्थदंड लगाया। कूड़े फैलाने और पॉलीथीन का उपयोग (polyethylene use) करने के 9 मामलों में 4,500 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। इस प्रकार, नोएडा प्राधिकरण ने कुल 6,24,500 रुपये का जुर्माना लगाया है, जो प्रदूषण नियंत्रण के प्रति उनकी सख्ती को दर्शाता है।

प्राधिकरण की 14 टीमें प्रतिदिन वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए विभिन्न निर्माण परियोजनाओं (construction projects), मार्गों और खुले क्षेत्रों का निरीक्षण कर रही हैं। निर्माण स्थलों पर यदि निर्माण सामग्री (construction material) को ग्रीन नेट (green net) से ढका नहीं गया या पानी का छिड़काव नहीं किया गया, तो नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, मेट्रो शीट (metro sheet), ग्रीन कारपेट (green carpet) आदि के उपयोग में भी नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा। GRAP की गाइडलाइन्स और हरित अधिकरण (Green Tribunal) के आदेशों का उल्लंघन करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

इन सभी उपायों से नोएडा में वायु गुणवत्ता (air quality) में सुधार लाने और नागरिकों को स्वस्थ वातावरण (healthy environment) प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है। प्राधिकरण का यह कदम शहर में स्वस्थ जीवनशैली (healthy lifestyle) को बढ़ावा देने और पर्यावरण संरक्षण (environmental protection) के प्रति जागरूकता फैलाने का है। अधिकारियों का कहना है कि यदि सभी लोग नियमों का पालन करेंगे, तो वायु प्रदूषण (air pollution) की समस्या को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र   की विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।