“जो आए वो गाए-सीजन 3” का भव्य समापन | Navratan Foundations

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (19 अक्टूबर, 2024): नोएडा में 18 अक्टूबर को “जो आए वो गाए-सीजन 3” का भव्य समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन नवरत्न फाउंडेशन, आईटीई ग्रुप, नोएडा हाट और अन्य सहयोगियों ने मिलकर किया। कार्यक्रम की शुरुआत शाम 5:25 बजे संगीत बैंड “गंधर्व” के साथ हुई, जिसमें सभी गुरुओं का स्वागत किया गया।

इस अवसर पर कई प्रमुख कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। श्री प्रतीक पारीक ने “तड़प तड़प के दिल से आह निकली” गाया, जबकि श्री हर्ष भसीन ने “तुमसे मेरी लगन लगी” प्रस्तुत किया। कुमारी तवलीन कौर ने “आओ ना गले लगाओना” गाया, और डॉ. एस. पी. मिश्रा ने विशेष प्रदर्शन किया।

स्टैंड-अप कॉमेडियन ईशान मंदिरत्ता ने “एक अजनबी से मुलाकात हो गई” पेश किया, जबकि मास्टर देवांश चंद्रा ने “कैसे हुआ” गाया। जूनियर समूह ने भी शानदार प्रस्तुतियाँ दीं, जिसमें कुमारी खुशी महेश्वरी और कुमारी हीरत सिसोदिया शामिल थीं।

कार्यक्रम के अंत में जजों का सम्मान किया गया, जिनमें डॉ. नगेश्वर लाल, डॉ. अदिति शर्मा, किटिज माथुर, डॉ. सुखृति माथुर और सुमिता सक्सेना शामिल थे। साथ ही, गुरुओं और समन्वयकों को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें परिणामों की घोषणा की गई। सीनियर ग्रुप में उत्तम गायक के 7, अति उत्तम गायक के 3 और सर्वोत्तम गायक का एक पुरस्कार दिया गया। जूनियर ग्रुप में अति उत्तम और सर्वोत्तम गायक के पुरस्कार भी प्रदान किए गए। विशेष प्रतिभा समूह में ईशान मंदिरत्ता और देवांश चंद्रा को अति उत्तम गायक का सम्मान मिला।

इस बार का कार्यक्रम विशेष रूप से हृदयस्पर्शी और मनोरंजक रहा। दर्शकों ने कलाकारों के प्रति अपार प्यार और सराहना व्यक्त की। यह भव्य आयोजन प्रतिभागियों को अपने हुनर को दर्शाने का एक बेहतरीन मंच प्रदान किया और संगीत प्रेमियों के दिलों में एक नई उमंग भर दी।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र   की विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।