नन्हे परिंदे: बच्चों की शिक्षा का जश्न, ACP प्रवीण कुमार सिंह ने छात्रों को किया मोटिवेट

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (22 अक्टूबर 2024): गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में चल रहे “नन्हे परिंदे” अभियान के अंतर्गत 21 अक्टूबर 2024 को थाना सेक्टर 39 में बच्चों की ओपन बुक एग्जामिनेशन (ओबीई) परीक्षा में बच्चों की सफलता का जश्न मनाया गया। एसीपी-1 नोएडा, प्रवीण कुमार सिंह ने इस समारोह में भाग लिया और बच्चों को शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर, प्रवीण कुमार ने बच्चों से बातचीत की और शिक्षा एवं शिक्षकों की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि अनुशासन और मेहनत जीवन में सफलता के लिए जरूरी हैं। बच्चों को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि वे बड़े सपने देखें और उन्हें पाने के लिए मेहनत करें।

टीम नन्हे परिंदे के प्रयासों को सराहते हुए उन्होंने चेतना एनजीओ, एचसीएल फाउंडेशन और गौतमबुद्धनगर पुलिस के सहयोग की भी तारीफ की। समारोह में 35 बच्चों को ओबीई उत्तीर्ण प्रमाण पत्र और पानी की बोतलें उपहार में दी गईं।

सत्र 2024-2025 के लिए नन्हे परिंदे की टीम ने 198 बच्चों का स्कूलों में एडमिशन कराया है, जिससे अब तक करीब 2005 बच्चों को शिक्षा मिल रही है। यह अभियान स्लम एरिया के बच्चों को शिक्षा और पोषण प्रदान करने के लिए काम कर रहा है, ताकि वे जिम्मेदार नागरिक बन सकें।

समारोह का अंत एक समूह फोटो सत्र के साथ हुआ, जिसमें सभी के चेहरों पर खुशी और उत्साह था। “नन्हे परिंदे” वास्तव में बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।