टेन न्यूज नेटवर्क
गौतमबुद्धनगर (22 अक्टूबर 2024): उत्तर प्रदेश शासन (Uttar Pradesh Government) की मंशा के अनुरूप महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा (Women and Girl Safety) के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति-5.0 कार्यक्रम (Mission Shakti 5.0) के अंतर्गत, पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह (Commissioner Laxmi Singh) ने थाना सेक्टर-58 और थाना फेस-1 क्षेत्र में पुलिस पिंक बूथ (Police Pink Booth) का उद्घाटन किया। यह बूथ महिलाओं को त्वरित पुलिस सहायता (Quick Police Assistance) प्रदान करने के लिए स्थापित किए गए हैं।
पुलिस पिंक बूथ का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को बिना किसी हिचकिचाहट के अपनी समस्याओं का समाधान पाने में मदद करना है। इन बूथों पर महिला पुलिसकर्मी (Female Police Officers) तैनात रहेंगी, जिससे शिकायत करने वाली महिलाएं आसानी से अपनी बात रख सकेंगी। यह बूथ उन स्थानों पर बनाए गए हैं जहां महिलाओं की आवाजाही अधिक होती है, जैसे कि गुप्ता तिराहा और बाइजू तिराहा।
उद्घाटन समारोह में पुलिस कमिश्नर ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए उन्हें आत्मविश्वास (Self-Confidence) के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं को किसी भी प्रकार के अपराध (Crime) को सहन नहीं करना चाहिए और पिंक बूथ पर जाकर तुरंत सहायता प्राप्त कर सकती हैं।
मिशन शक्ति 5.0 के तहत, महिला पुलिसकर्मी विभिन्न क्षेत्रों में जाकर महिलाओं को आत्मरक्षा (Self-Defense) और साइबर सुरक्षा (Cyber Security) के बारे में जागरूक कर रही हैं। इसके अलावा, सरकार द्वारा महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधों की जानकारी और विभिन्न सहायता योजनाओं (Assistance Schemes) के बारे में भी बताया जा रहा है।
महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, और अन्य महत्वपूर्ण नंबरों की जानकारी भी दी जा रही है। इस कार्यक्रम में अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ अपर पुलिस आयुक्त (Additional Police Commissioner) और डीसीपी भी उपस्थित थे।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।