Noida: वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए GRAP लागू , वायु प्रदूषण के मामले में 50 हजार का लगा जुर्माना

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (23 अक्टूबर 2024): 21 अक्टूबर 2024 को नोएडा प्राधिकरण ने Graded Response Action Plan (GRAP) के तहत 14 टीमों के जरिए 80 स्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान लोगों को GRAP की गाइडलाइंस (guidelines) और एनजीटी (NGT) के नियमों के बारे में जागरूक किया गया।

नोएडा क्षेत्र में वायु प्रदूषण (air pollution) को नियंत्रित करने के लिए 37 टैंकरों (tankers) से 116.30 किमी लंबाई में पानी का छिड़काव (spraying) किया गया। इसका उद्देश्य सड़कों पर उड़ने वाली धूल (dust) को रोकना है। जन स्वास्थ्य विभाग ने 12 मैकेनिकल स्वीपिंग मशीनों (mechanical sweeping machines) से 340 किमी मुख्य मार्गों की सफाई की जा रही है। इसके अलावा, उद्यान विभाग ने सेंट्रल वर्ज (central verge) पर लगे पेड़-पौधों की धुलाई भी की।

अलग-अलग स्थानों से कुल 406.00 टन C&D Waste (construction and demolition waste) का उठान और प्रोसेसिंग की गई। निर्माण स्थलों पर 94 एंटी स्मॉग गन मशीनें (anti-smog guns) भी चलायी जा रही है। वायु प्रदूषण के नियमों का उल्लंघन (violation) करने पर नोएडा प्राधिकरण ने एक मामले में 50,000 रुपये का जुर्माना (fine) लगाया।

प्राधिकरण की 14 टीमें हर दिन वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए विभिन्न निर्माण परियोजनाओं (construction projects), मार्गों और खुले क्षेत्रों का निरीक्षण कर रही हैं। यदि किसी निर्माण स्थल पर सामग्री को ग्रीन नेट (green net) से ढका नहीं गया, पानी का छिड़काव नहीं किया गया या चारों ओर मेट्रो शीट (metro sheet) और ग्रीन कारपेट (green carpet) नहीं लगाया गया, तो GRAP गाइडलाइंस और हरित अधिकरण (green tribunal) के आदेशों के अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना लगाया जाएगा।

नोएडा प्राधिकरण का यह प्रयास शहर में वायु गुणवत्ता (air quality) में सुधार लाने और प्रदूषण को कम करने के लिए महत्वपूर्ण है। लोग इस दिशा में सहयोग करें ताकि हम सभी एक स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण (clean and healthy environment) में रह सकें।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र   की विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।