Noida Authority ने Noida Stadium का संचालन करने वाली कंपनियों का कॉन्ट्रैक्ट किया निरस्त

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (24 अक्टूबर, 2024): नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने नोएडा स्टेडियम (Noida Stadium) में स्थित शूटिंग रेंज (Shooting Range) और क्रिकेट स्टेडियम (Cricket Stadium) के संचालन से जुड़ा अनुबंध निरस्त कर दिया है। यह निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि पहले नियुक्त की गई कंपनियों ने खेल परिसरों का सही ढंग से संचालन (Operation) नहीं किया।

नोएडा स्टेडियम में क्रिकेट स्टेडियम के लिए Physical Education Foundation of India और शूटिंग रेंज के लिए Manav Rachna Vidyanathariksha Pvt. Ltd. को नियुक्त किया गया था। लेकिन, इन कंपनियों ने न तो क्रिकेट स्टेडियम और शूटिंग रेंज का संचालन ठीक से किया और न ही खेलों से जुड़े कोई विशेष आयोजन (Events) करवाए।

इसकी वजह से क्षेत्र के खिलाड़ियों (Players) और आम लोगों को इन खेल परिसरों का लाभ (Benefits) नहीं मिल रहा था। इस स्थिति के कारण नोएडा प्राधिकरण की छवि (Image) भी प्रभावित हो रही थी। इसलिए, प्राधिकरण ने निर्णय लिया कि इन कंपनियों के साथ अनुबंध समाप्त (Terminate) किया जाए।

अब प्राधिकरण ने नए अनुबंध के लिए कार्यवाही (Process) शुरू कर दी है। नई संस्था (New Organization) को नियुक्त कर इन खेल परिसरों के संचालन को बेहतर बनाने की कोशिश की जाएगी, ताकि खिलाड़ियों को उचित सुविधाएं (Facilities) और अवसर (Opportunities) मिल सकें।

प्राधिकरण का लक्ष्य है कि नोएडा स्टेडियम क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए एक उत्कृष्ट खेल केंद्र (Sports Hub) बने, जहां उन्हें अपनी प्रतिभा (Talent) दिखाने का पूरा मौका मिले। इसके साथ ही, स्थानीय समुदाय (Local Community) के लिए भी खेल विकास (Sports Development) को प्रोत्साहित किया जाएगा।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र   की विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।