राजस्व कार्यों में सुधार को लेकर गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी की महत्वपूर्ण बैठक

टेन न्यूज नेटवर्क

गौतमबुद्धनगर, (24 अक्टूबर, 2024): राजस्व कार्यों में गतिशीलता लाने (Enhancing Revenue Efficiency) और वादों का समय पर निस्तारण सुनिश्चित करने (Timely Resolution of Cases) के लिए आज जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य राजस्व वसूली (Revenue Collection) को बढ़ाना और राजस्व विभाग के कार्यों को प्रभावी बनाना था।

जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व वसूली और वादों का निस्तारण सरकार की प्राथमिकता है (Government Priority)। उन्होंने सभी अधिकारियों को नियमित न्यायालयों में बैठकर मानकों के अनुसार काम करने (Work According to Standards) के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने निर्माण परियोजनाओं की गुणवत्ता और समय सीमा का पालन सुनिश्चित करने की बात कही (Ensure Quality and Timeliness of Projects).

डीएम ने आईजीआरएस पोर्टल (IGRS Portal) पर लंबित शिकायतों के समाधान (Resolution of Pending Complaints) पर जोर दिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी लंबित मामलों का निस्तारण उच्च गुणवत्ता के साथ किया जाए। इसके अलावा, उन्होंने कलेक्ट्रेट से जारी होने वाले प्रमाण पत्रों को समय पर जनता तक पहुंचाने की आवश्यकता बताई (Timely Issuance of Certificates).

बैठक में राजस्व वसूली के विभिन्न विभागों (Various Revenue Departments), जैसे स्टांप, वाणिज्य, आबकारी, और विद्युत विभाग की समीक्षा भी की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभागों को शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्यों (Government Targets) के अनुसार अपनी कार्य योजनाएँ तैयार करनी चाहिए।

सीएम डैशबोर्ड (CM Dashboard) की महत्वता पर भी चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि वे अपनी योजनाओं की प्रगति को डैशबोर्ड पर सही तरीके से अपलोड करें ताकि जनपद की रैंकिंग में सुधार हो सके (Improve District Ranking). उन्होंने अधिकारियों को सीएम डैशबोर्ड की नियमित मॉनिटरिंग करने (Regular Monitoring of CM Dashboard) का भी निर्देश दिया।

इस बैठक में अपर जिलाधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे, जिन्होंने सभी निर्देशों को गंभीरता से लेने का आश्वासन दिया।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र   की विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।