उत्तर प्रदेश एसटीएफ को बड़ी सफलता: 25,000 रुपये के इनामी बदमाश फजल उर्फ किट्टू गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (25 अक्टूबर, 2024): उत्तर प्रदेश एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है। एसटीएफ ने 25,000 रुपये के इनामी बदमाश फजल उर्फ किट्टू को गिरफ्तार किया , जिसकी सूचना पिछले कई दिनों से मिल रही थी, गौरीबाकूढागर इलाके में छिपा हुआ था। पटना के कुख्यात उज्जवल गैंग का सदस्य था,वह रंगदारी वसूलने और विरोधियों की हत्या में शामिल रहा है।

सूचना मिलने पर तुरंत करवाई करते हुए एसटीएफ ने ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 इलाके छापामारी कर गिरफ्तारी की। एसटीएफ की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। बदमाश के पास अवैध हथियार मिले।

21 वर्षीय किट्टू पटना में आतंक का पर्याय बन गया था। वह पटना के कुख्यात गैंग मुफास मतोय के लिए काम करता था ,इस गैंग का मुख्य धंधा रंगदारी वसूलना , हत्या करना और इलाके में दहशत फैलाना था। पुलिस पूछताछ में उसने कई अपराध स्वीकार किए। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को फिलहाल स्थानीय थाने में हिरासत में रखा गया है।

एक बार फिर वह अगस्त 2024 में वो पटना पहुंचा था और अपनी नानी के घर के झगड़े में शामिल हुआ ,उसी दौरान उसने ग्राम प्रधान को गंभीर रूप से घायल किया और फरार हो गया । बिहार पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी का नोटिस जारी किया था।

गिरफ्तारी पटना के सिंगोड़ी थाने में दर्ज मामले के तहत हुई। आरोपी को बिहार पुलिस के हवाले करने की तैयारी हो रही है। यह अभियान एसटीएफ के नोएडा इकाई के अपर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार मिश्रा और उपाधीक्षक नरेश कुमार के नेतृत्व में चलाया गया। वैसे यूपीएसटीएफ अरे एसटीएफ के कार्रवाई कर बड़े-बड़े बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र   की विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।