टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (25 अक्टूबर 2024): गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट ने पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में “ऑपरेशन प्रहार” (Operation Prahaar) शुरू किया। यह ऑपरेशन 1 बजे से शुरू हुआ और इसमें 700 से अधिक स्थानों (locations) पर 100 से ज्यादा पुलिस टीमों (teams) ने छापेमारी (raids) की। इसका उद्देश्य ड्रग सप्लायर (drug suppliers), डीलर (dealers) और पैडलर (peddlers) पर सर्च और रेड करना है।
इस ऑपरेशन में 500 से अधिक पुलिस के जवान (officers), 5 प्लाटून पीएसी (PAC), सीआरटी टीम (CRT team), स्वाट टीम (SWAT team), एंटी नार्कोटिक्स टीम (anti-narcotics team) और कमांडोज़ (commandos) को फील्ड में तैनात किया गया। नोएडा, सेन्ट्रल नोएडा और ग्रेटर नोएडा के तीनों जोन के डीसीपी (DCPs) इस समय ऑपरेशन प्रहार का सीधा पर्यवेक्षण कर रहे हैं।
पुलिस ने स्कूल (schools), कॉलेज (colleges), विश्वविद्यालयों (universities) और विभिन्न कैंपस के आसपास की दुकानों (shops), टेम्परेरी सेटलमेंट (temporary settlements) और अन्य स्थानों पर एक साथ रेड की। यह कार्रवाई ड्रग्स (drugs) के कारोबार पर लगाम लगाने और युवाओं (youth) को सुरक्षित रखने के लिए की गई है। पुलिस का कहना है कि इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे ताकि क्षेत्र में अपराध (crime) और नशे की समस्या (drug issues) को खत्म किया जा सके।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।