Noida: एलीवेटर रोड पर सड़क हादसे में दो छात्रों की बाल बाल बची जान

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (25 अक्टूबर, 2024): नोएडा की एलीवेटर रोड पर शुक्रवार को एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो छात्रों की जान बाल-बाल बच गई। हादसा सेक्टर 24 में एनटीपीसी ऑफिस के सामने हुआ, जब एक लाल रंग की गाड़ी, जो सेक्टर-49 से सेक्टर-62 जा रही थी, अचानक पलट गई।

प्राप्त सूचना के मुताबिक़ हादसे का कारण गाड़ी का टायर फटना था। गनीमत रही कि दोनों छात्रों को कोई गंभीर चोट नहीं आई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची।

पुलिस का इस मामले में कहना है कि आज दिनांक 25.10.2024 को थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के अंतर्गत एलिवेटेड रोड़ इस्कॉन टेंपल के सामने एक गाड़ी स्विफ्ट जो सेक्टर-62 की ओर जा रही थी तभी उक्त गाड़ी का टायर अचानक फट जाने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई। कोई व्यक्ति घायल नही हुआ है। यातायात सुचारू रूप से संचालित है।

इस हादसे ने सुरक्षा मानकों और सड़क पर वाहन चलाने की सावधानी की जरूरत को एक बार फिर उजागर किया है। अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र   की विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।