Noida Authority की 215 वीं बैठक, पढ़िए बैठक को लेकर किसानों का अल्टिमेटम!

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (25 अक्टूबर, 2024): नोएडा प्राधिकरण की 215वीं बोर्ड बैठक आज सेक्टर 6 स्थित कार्यालय में प्रस्तावित है। इस बैठक में 24 प्रस्तावों पर चर्चा होगी और अनुमोदन की मोहर लगेगी। लेकिन भारतीय किसान यूनियन मंच ने चेतावनी दी है कि यदि किसानों से कोई वार्ता नहीं हुई तो वे इस बैठक को नहीं होने देंगे।

धरने की अध्यक्षता उदय चौहान ने की और मंच संचालन ऐके बैसोया ने किया। धरने को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान ने कहा कि किसानों की मीटिंग नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन मनोज सिंह से कराने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि पिछले मुलाकात में मनोज सिंह ने किसानों को आश्वासन दिया था कि जिन किसानों ने भूमि के लिए मुआवजा लिया है, उनके अतिक्रमण पर कोई रोक नहीं होगी। लेकिन अब प्राधिकरण के अधिकारी किसानों के साथ अन्याय कर रहे हैं।

अशोक चौहान, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी, ने कहा कि यदि 26 अक्टूबर की बोर्ड बैठक से पहले किसानों की मनोज सिंह से मीटिंग नहीं कराई गई, तो 81 गांवों के किसान इस बैठक का विरोध करेंगे। उन्होंने प्राधिकरण के अधिकारियों और पुलिस प्रशासन को सूचित किया है कि किसानों की मांगों पर ध्यान दिया जाए।

धरने में कई किसान नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए, जिनमें हरेन्द्र अवाना, संदीप चौहान, राकेश चौहान, सुरेंद्र प्रधान, और अन्य शामिल थे। सैकड़ों किसान इस धरने में भाग ले रहे हैं और अपनी मांगों को लेकर एकजुट हैं।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र   की विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।