टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (26 अक्टूबर, 2024): पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर सुंदर भाटी को हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है, जिसके बाद गुरुवार को रिहाई हुई। वह वाराणसी से फ्लाइट द्वारा दिल्ली पहुंचा।
भाटी पर 60 से अधिक गंभीर मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, अवैध वसूली और जानलेवा हमले शामिल हैं।समाजवादी पार्टी के नेता हरेंद्र नागर और उनके सरकारी गनर भूदेव शर्मा की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। हालांकि, हाईकोर्ट ने सुंदर भाटी की सजा को उम्रकैद में बदल दिया। सुंदर भाटी का नाम प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद फिर से सुर्खियों में आया है।
इस मामले में शामिल एक शूटर ने हमीरपुर जेल में भाटी के साथ समय बिताया था, जिससे अफवाह फैली कि विदेशी पिस्टल उन्हीं के माध्यम से शूटर तक पहुंचाई गई थी।
अनिल दुजाना और सुंदर भाटी के बीच ग्रेटर नोएडा में स्क्रैप और सरिया कारोबार पर कब्जे की जंग भड़कने की संभावना जताई जा रही है। दोनों पहले साथ काम करते थे, लेकिन बाद में अलग हो गए। अनिल दुजाना को 2023 में मेरठ में यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया था।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।