टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (26 अक्टूबर, 2024): 25 अक्टूबर को, आईआईए (Indian Industries Association) नोएडा चैप्टर ने एक भव्य दिवाली समारोह (Diwali Festivity) का आयोजन किया। यह कार्यक्रम शौर्य बैनकेट, सेक्टर-73 नोएडा में शाम 6:30 बजे से शुरू हुआ। इस अवसर पर एक सुंदर सूफी नाइट (Sufi Night) का आयोजन किया गया, जिसके बाद मेहमानों के लिए ड्रिंक्स और डिनर (Drinks and Dinner) की व्यवस्था की गई थी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता आईआईए नोएडा के प्रमुखों ने की। इसमें IIA के राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President) नीरज सिंघल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (National Vice President) राजीव बंसल, आईआईए नोएडा के चेयरमैन (Chairmen) नवीन गुप्ता, उपाध्यक्ष (Vice Chairmen) आशीष कुमार मल्होत्रा, सचिव (Secretary) साहिल कुमार, और आईआईए ग्रेटर नोएडा चैप्टर के अध्यक्ष (Chairman) राकेश बंसल और उनकी टीम शामिल थे।
मुख्य अतिथि (Chief Guest) के रूप में गौतम बुद्ध नगर के सांसद (MP) एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री (Former Union Minister) डॉ. महेश शर्मा ने कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों को दीपावली (Diwali) की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। डॉ. शर्मा ने कहा, “इतनी बड़ी संख्या में इस दीवाली मिलन (Diwali Gathering) के लिए आप सभी का उपस्थित होना मुझे बहुत खुशी दे रहा है।” उन्होंने कार्यक्रम की आयोजन समिति (Organizing Committee) की सराहना करते हुए कहा कि एक शहर की पहचान वहां के लोगों की धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों से बनती है।
सांसद ने उपस्थित सभी लोगों को यह याद दिलाया कि वे उनके लिए हमेशा उपलब्ध हैं और उनके द्वारा दी गई सेवा के प्रति वह कृतज्ञता (Gratitude) महसूस करते हैं। उन्होंने आगामी दीपोत्सव (Festivities) के लिए सभी को शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट (Police Commissionerate) से नोएडा जॉन के डीसीपी (DCP) रामबदन सिंह भी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने सभी को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए सुरक्षा (Safety) के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा, “अगर आप दिवाली के दौरान कहीं भी जा रहे हैं, तो चोरी और लूट (Theft and Robbery) जैसी घटनाओं से सावधान रहें। गौतम बुद्ध नगर पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए तत्पर है।” उन्होंने उपस्थित लोगों को अपना सीयूजी नंबर (CUG Number) भी साझा किया ताकि किसी भी समस्या की स्थिति में वे 24 घंटे संपर्क कर सकें।
सुरक्षा के विषय पर बात करते हुए, उन्होंने सभी से अपील की कि वे हमेशा सतर्क रहें और किसी भी प्रकार की आपात स्थिति (Emergency) में पुलिस की मदद लें।
कार्यक्रम में गायकों (Singers) की एक टीम ने भी अपने गायन से चार चांद लगाए। डीसीपी रामबदन सिंह ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि वे बहुत सुंदर गायन कर रहे हैं और उनके लिए शुभकामनाएं दीं।
इस समारोह में क्षेत्र के उद्योगपतियों (Entrepreneurs) और समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने भाग लिया। सभी ने मिलकर इस खास अवसर को और भी खास बना दिया। कार्यक्रम के अंतर्गत कई प्रदर्शनी भी देखने को मिली। जिसमें मुख्य रूप से कुमार जनरेटर हाउस (Kumar Generator House) बरकत, आईसीसीआई बैंक और टेक स्टार (TECHSTAR) शामिल रहे।
आईआईए नोएडा चैप्टर के इस दिवाली महोत्सव ने न केवल एकता (Unity) का संदेश दिया, बल्कि क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर (Cultural Heritage) को भी उजागर किया। इस तरह के कार्यक्रमों से समाज में भाईचारे (Brotherhood) और सद्भावना (Harmony) को बढ़ावा मिलता है।
कार्यक्रम का समापन डिनर के साथ हुआ। आईआईए नोएडा चैप्टर ने इस आयोजन के माध्यम से दिवाली की खुशियों को साझा करने और सभी को एक साथ लाने का प्रयास किया, जो सच में प्रशंसा योग्य है।
इस तरह के समारोहों की आवश्यकता होती है ताकि लोग आपस में मिलें, संवाद करें और एक-दूसरे की खुशी में शामिल हों। आईआईए नोएडा के इस दिवाली समारोह ने यह सुनिश्चित किया कि यह पावन पर्व सभी के लिए यादगार बन जाए।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।