टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (04 नवंबर, 2024): प्रवासी महासंघ नोएडा द्वारा 7 नवंबर 2024 को छठ पूजनोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। महासंघ के अध्यक्ष आलोक वत्स ने बताया कि इस वर्ष भी उत्सव को धूमधाम से मनाने की तैयारी है। NCR क्षेत्र में रहने वाले सभी श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया गया है।
इस बार अस्थायी कुंड का निर्माण गंगाजल से भरा जाएगा, जहां श्रद्धालु अस्ताचल गामी और उगते सूर्य को अर्घ देने की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे। कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से आए कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देंगे। महासचिव अवधेश राय ने बताया कि व्रतियों की सुविधा के लिए चारों ओर सीढ़ीनुमा घाट बनाए जाएंगे, ताकि श्रद्धालुओं को अर्घ देने में कोई परेशानी न हो।
छठ घाट का आकार 60×120 फीट होगा और सुरक्षा के लिए लगभग 100 वॉलेंटियर्स पूरे मेले में तैनात रहेंगे। इसके अलावा, ड्रोन द्वारा मेला परिसर की निगरानी भी की जाएगी। छठ घाट में गंगाजल के साथ ताजे गुलाब के फूल भी डाले जाएंगे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा, नोएडा विधायक श्री पंकज सिंह, और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे। इस अवसर पर महासंघ के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे, जिनमें कार्यकारी अध्यक्ष टी एन चौरसिया, कोषाध्यक्ष श्रीमती छाया राय, और वरिष्ठ उपाध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह शामिल हैं।
प्रवासी महासंघ ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पूरी तैयारी की है और सभी श्रद्धालुओं को इस भव्य कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए सादर आमंत्रित किया है। सभी मीडिया सदस्यों से अनुरोध है कि इस कार्यक्रम का कवरेज कर इसे सफल बनाने में सहयोग करें।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।