समाजवादी पार्टी द्वारा बी.ल.ए और सेक्टर अध्यक्ष बनाने का ऐलान

 

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (07 नवंबर, 2024): समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने आगामी दिनों में बी.ल.ए और सेक्टर अध्यक्ष (B.L.A and Sector President) बनाने का ऐलान किया है। यह घोषणा नोएडा महानगर संगठन (Noida Nagar Sangathan) द्वारा आयोजित मासिक बैठक (Monthly Meeting) में की गई। बैठक का आयोजन नोएडा सेक्टर 46 स्थित लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव रामवीर यादव के आवास (Lohia Vahini National Secretary Ramveer Yadav’s Residence) पर किया गया, जिसकी अध्यक्षता डॉक्टर आश्रय गुप्ता (Dr. Ashray Gupta) ने की।

बैठक में डॉक्टर आश्रय गुप्ता ने संगठन की मजबूती (Strengthening the Organization) पर जोर दिया और कहा कि जल्द ही पार्टी में निष्क्रिय पदाधिकारियों (Inactive Officials) और कार्यकर्ताओं (Workers) के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं की एकजुटता (Unity of Workers) को संगठन की सफलता की कुंजी (Key to Success) बताया और कहा कि पार्टी की नीतियों (Party Policies) का प्रचार प्रत्येक सेक्टर और गांवों (Villages) में किया जाएगा।

पूर्व अध्यक्ष रेशपाल अवाना और राकेश यादव (Former Presidents Reshpal Awana and Rakesh Yadav) ने भी इस मौके पर कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे पार्टी के उद्देश्य के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करें। महासचिव विकास यादव (General Secretary Vikas Yadav) ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वर्तमान सरकार में भ्रष्टाचार (Corruption), महंगाई (Inflation) और बेरोजगारी (Unemployment) ने आम जनता का जीवन मुश्किल बना दिया है। बढ़ते अपराधों (Rising Crimes) और जनविरोधी नीतियों (Anti-Public Policies) से जनता त्रस्त है।

बैठक में समाजवादी पार्टी के कई प्रमुख नेता (Leaders) मौजूद रहे, जिनमें बाबा जयवीर, गौरव सिंघल, नीरज चौटाला, नितिन कुमार, बाबूलाल बंसल, मोहम्मद आसिफ, नूरुल हसन, चेतराम चौहान, सतवीर यादव, मुकेश प्रधान, चिंटू त्यागी, लखन यादव, तेज प्रकाश, बबली शर्मा, राजेश कुमार, रामेश्वर सिंह, राम सहेली, रिंकू यादव, लोकेश यादव, शेखर यादव, अमित बसोया, भूपेंद्र उपाध्याय, दिव्यांशु यादव, विजेंद्र यादव, सौरभ चौहान, राणा मुखर्जी और विश्वास प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

समाजवादी पार्टी की यह बैठक संगठन के विस्तार (Expansion of the Organization) और कार्यकर्ताओं के एकजुटता (Unity of Workers) के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।