टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (08 नवंबर, 2024): बी-3 अरावली अपार्टमेंट, सेक्टर-34 में छठ महापर्व (Chhath Puja) के तीसरे दिन व्रती महिलाओं (votive women) ने सेंट्रल पार्क स्थित घाट (ghat) पर खड़े होकर डूबते सूर्य (setting sun) को अर्घ्य (offering) दिया। इस मौके पर घाट और आसपास का माहौल धार्मिक गीतों (religious songs) से गूंज उठा, जैसे “सैनुरा सलामत रखिहो ए छठी मइया, हर साल करब हम तुहरी वरतिया।” व्रति महिलाएं पारंपरिक विधि (traditional ritual) से छठ पूजा (Chhath worship) कर रही थीं और इस आयोजन (celebration) में अपार्टमेंट के कई लोग शामिल हुए।
आरडब्ल्यूए अध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा (RWA President Dharmendra Sharma) ने बताया कि रविवार सुबह से ही व्रती महिलाएं घरों में ठेकुआ (sweet dish) और अन्य पकवान (delicacies) तैयार करने में व्यस्त थीं। शाम होते ही महिलाएं बांस की सुपेली (basket), डलिया (plate), सूप (bowl) और अन्य पूजन सामग्री (ritual items) के साथ घाट पर पहुंचीं। इन सामग्रियों में फल (fruits), पकवान (sweets), कच्ची हल्दी (raw turmeric), अदरक (ginger), सुथनी (sweets), पान के पत्ते (betel leaves), दीपक (lamp), गन्ना (sugarcane), और रंग-बिरंगे कपड़े (colored cloths) शामिल थे। सभी महिलाएं बैंड-बाजों (band and drums) के साथ अपने परिवार के साथ घाट पर आईं।
व्रती महिलाओं ने पहले एक दीप गंगा मइया (Ganga Mata) और एक दीप भगवान सूर्य (Sun God) को अर्पित किया। इसके बाद, घाट में खड़े होकर उन्होंने अस्ताचलगामी सूर्य (setting Sun) को अर्घ्य दिया। इस दौरान आरडब्ल्यूए के कई सदस्य (RWA members) और अपार्टमेंट के निवासी भी पूजा में सम्मिलित हुए। इनमें विजय गिरी (Vijay Giri), राजेश पांडेय (Rajesh Pandey), सतेंद्र प्रसाद (Satendra Prasad), रणधीर कुमार (Randhir Kumar), अजय श्रीवास्तव (Ajay Srivastava), शशि श्रीवास्तव (Shashi Srivastava), नीतू पांडेय (Neetu Pandey), उज्ज्वल शर्मा (Ujjwal Sharma), मनोरंजन श्रीवास्तव (Manoranjan Srivastava), मनोज कुमार (Manoj Kumar) जैसे लोग प्रमुख रूप से शामिल थे।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।