टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (08 नवंबर 2024): नोएडा प्राधिकरण द्वारा “नोएडा आपके द्वार” कार्यक्रम (Noida Aapke Dwaar Program) के तहत सैक्टर-11 आरडब्ल्यूए (RWA) के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक का आयोजन 7 नवंबर 2024 को किया गया। बैठक में सैक्टर-11 की विभिन्न समस्याओं (issues) पर चर्चा की गई और समाधान के लिए आवश्यक कदम (solutions) उठाने का आश्वासन दिया गया। इस बैठक में वरिष्ठ प्रबंधक (Senior Manager) (जल खंड-1, Water Division-1), वरिष्ठ प्रबंधक (वि/यां-2, Engineering Division-2), प्रबंधक (वर्क सर्किल-1, Work Circle-1), वरिष्ठ प्रबंधक (जन स्वास्थ्य-1, Public Health-1) तथा अन्य संबंधित स्टाफ (staff) उपस्थित थे। वहीं, सैक्टर-11 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष, महासचिव और अन्य सैक्टरवासी (residents) भी मौजूद थे।
बैठक में सैक्टर-11 की सिविल (civil), जल/सीवर (water/sewer) और उद्यान (garden) संबंधी विभिन्न मांगें प्रस्तुत की गईं। आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधियों ने सैक्टर-11 में होने वाले कई विकास कार्यों (development works) की मांग की। इनमें प्रमुख मांगें थीं, जैसे कि सैक्टर-11 स्थित समुदायिक भवन (community hall) का पुनर्निर्माण, दिल्ली बार्डर से हरिदर्शन चौकी (Delhi Border to Haridarshan Checkpost) की दिशा में खाली भूमि (vacant land) का सौंदर्यकरण, शौचालयों की मरम्मत (repair of toilets) और नियमित खोले जाने की व्यवस्था (regular opening), रेहड़ी-पटरी वालों को हटाने (removal of street vendors) के साथ मुख्य सड़कों पर यातायात व्यवस्था (traffic management) में सुधार, और सिचाई नाले (irrigation drain) का पुनर्निर्माण (reconstruction).
जल और सीवर संबंधी (water and sewer related) भी कई मांगें उठाई गईं। सैक्टर-11 में पानी की गुणवत्ता (water quality) को लेकर शिकायत की गई कि पेयजल का टीडीएस 3600 है, जो पीने योग्य नहीं है (unfit for drinking). इसके अलावा, सीवर लाइनों (sewer lines) की पुरानी हालत (dilapidated condition) और नियमित सफाई (regular cleaning) की आवश्यकता पर भी ध्यान दिलाया गया। विशेष रूप से, मैट्रो अस्पताल के पास सीवर ओवरफ्लो (sewer overflow) की समस्या (problem) को हल करने की मांग की गई।
उद्यान संबंधी कार्यों (garden-related works) में पेड़-पौधों की छंटाई (pruning of trees), कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव (spraying pesticides) और प्राधिकरण के खाली भूखंडों में उगी झाड़ियों की सफाई (cleaning of weeds in vacant plots) की मांग की गई।
बैठक के दौरान सभी संबंधित विभागों (departments) को इन समस्याओं (problems) के समाधान के लिए जल्द से जल्द कार्यवाही (quick action) करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, नयी मांगों (new demands) पर औचित्य (justification) और समयसीमा (deadline) के साथ सुविचारित प्रस्ताव (well-considered proposals) तीन सप्ताह में प्रस्तुत करने का आदेश (order) दिया गया। सैक्टर-11 आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधियों को उनकी समस्याओं (issues) के शीघ्र निस्तारण (quick resolution) का आश्वासन (assurance) दिया गया, जिससे वे संतुष्ट दिखाई दिए।
यह बैठक नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) की ओर से जनता की समस्याओं (public issues) को सुलझाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम (important step) साबित हुई है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।